Breaking News

अक्टूबर से श‍िर्डी, त‍िरूपत‍ि बालाजी और मुंबई के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

अगर आप मुबंई, श‍िर्डी और त‍िरूपत‍ि बालाजी के ल‍िए रेलसफर की योजना बना रहे हैं तो रेलवे ने आपकी सुव‍िधा के ल‍िए बड़ा फैसला ल‍िया है।

रेलवे (Indian Railways) ने यात्रियों की सुव‍िधा के ल‍िए खासकर बान्द्रा टर्मिनस, साईनगर शिर्डी एवं तिरूपति के लिए संचाल‍ित चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की अवधि में तीन माह बढ़ोतरी का न‍िर्णय ल‍िया है। इस फैसले से बड़ी संख्‍या में रेलयात्र‍ियों का ट्रेन सफर सुगम और आरामदायक बन सकेगा।

 

उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्‍ता कैप्टन शशि किरण के मुताब‍िक बान्द्रा टर्मिनस, साईनगर शिर्डी एवं तिरूपति के लिए चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि में तीन माह का व‍िस्‍तार द‍िया जा रहा है ज‍िसका यात्र‍ियों को बड़ा फायदा म‍िलेगा जोक‍ि न‍िम्‍नानुसार लागू रहेगा:-

1. ट्रेन संख्या 09723/09724, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में जयपुर से दिनांक 03.08.22 से 26.10.22 (13 ट्रिप) तक एवं बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 04.08.22 से 27.10.22 (13 ट्रिप) तक विस्तार किया जा रहा है।

2. ट्रेन संख्या 09739/09740, ढेहर का बालाजी-साईनगर शिर्डी-ढेहर का बालाजी साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में ढेहर का बालाजी से दिनांक 05.08.22 से 28.10.22 (13 ट्रिप) तक एवं साईनगर शिर्डी से दिनांक 07.08.22 से 30.10.22 (13 ट्रिप) तक विस्तार किया जा रहा है।

3. ट्रेन संख्या 09621/09622, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में अजमेर से दिनांक 07.08.22 से 30.10.22 (13 ट्रिप) तक एवं बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 08.08.22 से 31.10.22 (13 ट्रिप) तक विस्तार किया जा रहा है।

4. ट्रेन संख्या 09715/09716, ढेहर का बालाजी (जयपुर)-तिरूपति-ढेहर का बालाजी (जयपुर) सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में ढेहर का बालाजी से दिनांक 06.08.22 से 29.10.22 (13 ट्रिप) तक एवं तिरूपति से दिनांक 09.08.22 से 25.10.22 तक (13 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।

रेलवे ने साफ और स्‍पष्‍ट किया है क‍ि इन रेलसेवाओं को अवध‍ि व‍िस्‍तार देने से इनके संचालन समय एवं ठहराव में क‍िसी तरह का कोई बदलाव नहीं क‍िया जा रहा है। यह सभी पूर्ववत् की भांति ही रहेंगे।

The Gulf Indians

Recent Posts

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के लिए मतगणना शुरू, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के सभी चार पदों के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) चुनाव का मतदान शुक्रवार को संपन्न हुआ। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव…

7 months ago

बाजार की विश्वसनीयता को बढ़ावा देना नए ऑफ-प्लान रियल एस्टेट कानून के प्रमुख लाभों में से एक है

मंगलवार को सऊदी मंत्रिपरिषद द्वारा अनुमोदित ऑफ-प्लान रियल एस्टेट परियोजनाओं को बेचने और पट्टे पर…

8 months ago

Crown Prince: सऊदी अरब 21वीं सदी की सबसे बड़ी सफलता की कहानी है

क्राउन प्रिंस और प्रधान मंत्री मोहम्मद बिन सलमान ने कहा कि सऊदी अरब 21वीं सदी…

8 months ago

This website uses cookies.