Breaking News

अजय सिपाही की ढाई करोड़ की संपत्ति कुर्क

गैंगेस्टर एक्ट में पुलिस ने माफिया व पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह सिपाही की लगभग ढाई करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली। लोकनाथपुर स्थित ढाई करोड़ कीमत के घर को सील करने पर परिवारीजनों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि पैतृक घर को सील करने से वे सब खुले में रहने को मजबूर हो गए हैं।

अजय के वयोवृद्ध बाबा ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम से फरियाद करते हुए कहा कि जो घर पुलिस सील कर रही है, वह पैतृक संपत्ति है। पुलिस सत्ता के दबाव में मनमानी कर रही है। उधर, पुलिस ने मिलावटी शराब बिक्री के मुख्य अभियुक्त की भी लगभग डेढ़ करोड़ की संपत्ति कुर्क कर ली।
सोमवार को बड़ी तादाद में पुलिस कर्मी महरुआ थाना क्षेत्र के लोकनाथपुर गांव स्थित पूर्व प्रमुख व माफिया अजय सिपाही के घर पहुंचे। गैंगेस्टर एक्ट के एक पुराने मामले में बीते दिनों ही अजय को राजस्थान के बालाजी मंदिर में दर्शन से ठीक पहले अंबेडकरनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। अजय की तैयारी निषाद पार्टी के टिकट पर भाजपा के गठबंधन से कटेहरी से चुनाव लड़ने की थी। गिरफ्तारी के बाद भी अजय ने चुनाव लड़ने का जिक्र करते हुए कहा कि कदम पीछे नहीं हटेंगे। जरूरी हुआ तो परिवार की महिला सदस्य को चुनाव लड़ाया जाएगा।
इस बीच गैंगेस्टर एक्ट में ही बीते दिनों डीएम सैमुअल पॉल एन ने अजय सिपाही के विरुद्ध कुर्की की कार्रवाई का आदेश जारी किया था। इसी क्रम में पहुंची पुलिस टीम ने परिवार के सदस्यों को बाहर कर दिया। मवेशियों को भी बाहर करने के साथ ही पुलिस कुर्की की कार्रवाई में जुट गई। परिवार की महिला सदस्यों ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध करते हुए कहा कि पैतृक घर को कुर्क किया जाना उचित नहीं है। अजय के बाबा श्याम सहाय सिंह की तरफ से पहुंची महिला वकील ने भी पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया। कहा कि नियमत: नोटिस देकर अपना पक्ष रखने का मौका देना चाहिए। लेकिन पुलिस ने यहां इस कानूनी प्रक्रिया का पालन भी नहीं किया।
पुलिस ने इन सबके बीच कड़ी सुरक्षा में कुर्की की कार्रवाई पूरी कर दी। घर के दो बड़े गेट व दोनों छोटे गेट को सील कर दिया गया। इससे परिवार के सभी सदस्य बाहर आ गए। उधर, जैतपुर पुलिस ने गत वर्ष मिलावटी शराब पीने के चलते पांच नागरिकों की मौत के मामले में मुख्य आरोपी मोतीलाल के पवई आजमगढ़ स्थित गांव पहुंचकर डेढ़ करोड़ कीमत के दो खेत व दो पक्के मकानों को कुर्क कर लिया।
जिलाधिकारी से मांगा न्याय
अजय सिपाही के वयोवृद्ध बाबा श्याम सहाय सिंह सोमवार सुबह ही कलेक्ट्रेट पहुंच गए। यहां उन्होंने डीएम से मिलकर मामले में न्याय मांगा। कहा कि पुलिस जिस घर को कुर्क कर रही है, वह उन सबकी पैतृक संपत्ति है। पुलिस जबरन घर गिराने पर आमादा है। यह भी कहा कि मनमाने ढंग से घर को कुर्क करने के चलते वे सब सड़क पर आ गए हैं। अजय सिपाही की बेटी प्रज्ञा सिंह ने भी डीएम से न्याय की अपील करते हुए कहा कि पुलिस का रवैया अनुचित है। वह सत्ता के दबाव में यह सब कर रही है। डीएम ने कहा कि पूरी प्रक्रिया नियमों के अनुरूप होगी। अभी सिर्फ कुर्की की कार्रवाई हुई है। आप सब साक्ष्य उपलब्ध कराएं। उस पर निर्णय लिया जाएगा।
नियमानुसार की गई कार्रवाई
गैंगेस्टर एक्ट में अभियुक्त अजय सिपाही व मोतीलाल की लगभग चार करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई है। पूरी प्रक्रिया नियमानुसार अपनाई गई है। अजय के परिवार द्वारा कही जा रही बात सही नहीं है। अजय ने अवैध ढंग से कमाई के जरिए जो संपत्ति तैयार की है, उसे ही गैंगेस्टर एक्ट में कुर्क किया गया है।
-आलोक प्रियदर्शी, एसपी
The Gulf Indians

Recent Posts

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के लिए मतगणना शुरू, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के सभी चार पदों के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) चुनाव का मतदान शुक्रवार को संपन्न हुआ। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव…

8 months ago

बाजार की विश्वसनीयता को बढ़ावा देना नए ऑफ-प्लान रियल एस्टेट कानून के प्रमुख लाभों में से एक है

मंगलवार को सऊदी मंत्रिपरिषद द्वारा अनुमोदित ऑफ-प्लान रियल एस्टेट परियोजनाओं को बेचने और पट्टे पर…

8 months ago

Crown Prince: सऊदी अरब 21वीं सदी की सबसे बड़ी सफलता की कहानी है

क्राउन प्रिंस और प्रधान मंत्री मोहम्मद बिन सलमान ने कहा कि सऊदी अरब 21वीं सदी…

8 months ago

This website uses cookies.