Entertainment

करीना कपूर ने सोनम कपूर संग तरीफां सॉन्ग पर किया जमकर डांस

नई दिल्‍ली: 

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सोनम कपूर (Sonam Kapoor) फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ (Veere Di Wedding) में एक साथ नजर आई थीं. इस फिल्म में करीना कपूर और सोनम कपूर ने धमाल मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. हाल ही में दोनों का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों तरीफां सॉन्ग पर जबरदस्त अंदाज में डांस करते हुए दिखाई दे रही हैं. उनका यह वीडियो भले ही पुराना है, लेकिन फैंस को खूब पसंद आ रहा है. वीडियो में दोनों का डांस देख फैंस भी उनकी जमकर तारीफें कर रही हैं.

करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सोनम कपूर (Sonam Kapoor) का यह डांस वीडियो ‘डांस इंडिया डांस’ के मंच से जुड़ा हुआ है, जिसमें दोनों का अंदाज देखने लायक है. इसमें करीना कपूर जहां स्काइब्लू ड्रेस में नजर आ रही हैं तो वहीं सोनम कपूर पिंक लहंगे में दिखाई दे रही हैं. खास बात तो यह है कि उनके इस डांस वीडियो को अभी तक 2.5 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसमें उनका डांस और एक्सप्रेशंस, दोनों ही काफी कमाल के लग रहे हैं. बता दें कि फिल्म वीरे दि वेडिंग में भी तरीफां सॉन्ग पर करीना कपूर और सोनम कपूर का अंदाज देखने लायक था.

करीना कपूर (Kareena Kapoor) के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में करीना कपूर बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के साथ मुख्य भूमिका अदा करती हुई दिखाई देंगी. इन दिनों करीना कपूर घर पर ही अपना समय बिता रही हैं. वह जल्द ही मम्मी भी बनने वाली हैं. करीना कपूर घर रहते हुए भी अकसर अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. इससे इतर सोनम कपूर की बात करें तो वह फिल्म ब्लाइंड में नजर आने वाली हैं. उनकी यह फिल्म एक्शन और थ्रिलर से भरपूर है.

The Gulf Indians

Recent Posts

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के लिए मतगणना शुरू, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के सभी चार पदों के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) चुनाव का मतदान शुक्रवार को संपन्न हुआ। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव…

2 years ago

बाजार की विश्वसनीयता को बढ़ावा देना नए ऑफ-प्लान रियल एस्टेट कानून के प्रमुख लाभों में से एक है

मंगलवार को सऊदी मंत्रिपरिषद द्वारा अनुमोदित ऑफ-प्लान रियल एस्टेट परियोजनाओं को बेचने और पट्टे पर…

2 years ago

Crown Prince: सऊदी अरब 21वीं सदी की सबसे बड़ी सफलता की कहानी है

क्राउन प्रिंस और प्रधान मंत्री मोहम्मद बिन सलमान ने कहा कि सऊदी अरब 21वीं सदी…

2 years ago

This website uses cookies.