Breaking News

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली स्वास्थय मंत्री का बयान, केंद्र सरकार फ्लाइट पर रोक लगा देती, दिल्ली में नहीं फैलता ओमीक्रॉन

दिल्ली में कोरोना और ओमीक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं (Corona Omicron Cases in Delhi). दिल्ली में गुरुवार को 25 नये ओमीक्रॉन के मामले सामने आए हैं। इस बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा (Delhi Health Minister Satyendar Jain) कि दिल्ली में 46 फ़ीसदी मामले ओमीक्रॉन के आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार ने पहले फ्लाइट पर रोक लगा दी होती, तो दिल्ली में ओमीक्रॉन नहीं फैलता।

सतेंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में अब GRAP के तहत पाबंदी नहीं लगेगी।  इसके लिए फ़ैसला DDMA की बैठक में होगा। मंत्री ने राजधानी में बढ़ते ओमीक्रॉन मामलों को लेकर कहा कि अगर केंद्र सरकार ने पहले फ़्लाइट रोक दी होती तो दिल्ली में ओमिक्रॉन नहीं फैलता। मंत्री ने कहा कि हालांकि अभी तक 1 भी ओमिक्रॉन का मरीज़ आईसीयू में नही गया है।

अस्पताल में भर्ती 200 ओमीक्रॉन मरीजों में दिल्ली के सिर्फ 102

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के मुताबिक न‌ई जीनोम सिक्वेंसिंग रिपोर्ट के अनुसार कुल कोरोना के मामलों में से 46 फीसदी मामले ओमिक्रॉन वेरिएंट के हैं। मंत्री ने कहा कि कल दिल्ली में 923 केस आये थे, केस तेजी से बढ़े हैं. 46% केस ओमीक्रॉन वेरिएंट के हैं। मंत्री ने कहा कि लगभग 200 ओमीक्रॉन मरीज अस्पताल में हैं। जिनमें 115 मरीजों वह है, जो एयरपोर्ट से आए हैं। इनमें 102 दिल्ली और 98 बाहर के हैं, यानी दिल्ली के केवल 102 मरीज अस्पतालों में हैं।

ओमीक्रॉन तेजी से फैलता है पर मामले ज़्यादा गंभीर नहीं

मंत्री ने आगे कहा कि कम्यूनिटी के अंदर धीरे धीरे ओमीक्रॉन जा रहा है, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि ये माइल्ड हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली सरकार टेस्टिंग, ट्रीटमेंट और ट्रक नीति के तहत कार्य कर रही है। ओमीक्रॉन पहले के वेरीएंट के मुकाबले काफी तेजी से फैलता है, लेकिन मामले ज़्यादा गंभीर नहीं हैं।

दिल्ली में कोरोना के मामले और संक्रमण दर बढ़ने के की वजह से GRAP का लेवल 1 यानि येलो एलर्ट लागू है। वहीं राजधानी में कोरोना के खतरे को देखते हुए बुधवार को डीडीएमए की मीटिंग हुई थी। बैठक में बढ़ते मामलों को देखते हुए मौजूदा प्रतिबंधों को जारी रखने और जमीनी स्थिति पर कड़ी निगरानी रखने का निर्णय लिया गया है।

The Gulf Indians

Recent Posts

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के लिए मतगणना शुरू, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के सभी चार पदों के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) चुनाव का मतदान शुक्रवार को संपन्न हुआ। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव…

7 months ago

बाजार की विश्वसनीयता को बढ़ावा देना नए ऑफ-प्लान रियल एस्टेट कानून के प्रमुख लाभों में से एक है

मंगलवार को सऊदी मंत्रिपरिषद द्वारा अनुमोदित ऑफ-प्लान रियल एस्टेट परियोजनाओं को बेचने और पट्टे पर…

8 months ago

Crown Prince: सऊदी अरब 21वीं सदी की सबसे बड़ी सफलता की कहानी है

क्राउन प्रिंस और प्रधान मंत्री मोहम्मद बिन सलमान ने कहा कि सऊदी अरब 21वीं सदी…

8 months ago

This website uses cookies.