Breaking News

खंडवा जिले में अंधविश्वास की सारी हदें हुई पार, मासूमों के इलाज के लिए अंधविश्वास का सहारा लिया, बीमारी के इलाज के नाम पर लोहे के गर्म सरियों से दागा बदन

मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में अंधविश्वास की सारी हदें पर हो गईं। यहां देखते ही देखते इंसानियत हैवानियत बदल गई। मासूमों के इलाज के लिए अंधविश्वास का सहारा लिया गया।

 

बच्चों के इलाज के लिए गर्म सरियों को उनके शरीर पर दागा गया, जिसके मासूमों की हालत इतनी खराब हो गई कि उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ गया। पीड़ित बच्चों की उम्र सात माह व 10 माह बताई जा रही है।

कथित तौर पर सात माह के बालक और 10 माह की बालिका का पहले चचुआ (गर्म सलाख) लगाकर उसका ईलाज किया गया। स्थिति गंभीर होने पर परिजन बच्चों को जिला अस्पताल में लेकर पहुंचे। जिला अस्पताल के शिशु रोग वार्ड में तीन दिन पूर्व खालवा ब्लॉक के ग्राम चिमईपुर निवासी सात माह के बच्चे को भर्ती कराया गया। बच्चे को सांस लेने में परेशानी हो रही थी।

जांच में उसे निमोनिया और खून की कमी पाई गई।

बच्चे के पेट पर गर्म चिमटे से दाग के निशान थे। बच्चे की मां ने बताया कि पेट में तकलीफ होने के बाद गांव के लोगों ने कहा था कि बड़वा बाबा (तांत्रिक) से चचुआ लगवा लो ठीक हो जाएगा। इसके कारण चचुआ लगवाया था। बच्चे की तबीयत दो दिन तक ठीक रही फिर आचनक तेज बुखार आना शुरू हो गया। इसलिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

दूसरा मामला खालवा ब्लॉक का है यहां 11 माह की बालिका को भी सांस लेने में तकलीफ के चलते परिजन जिला अस्पताल लेकर आए। उदियापुरा निवासी बालिका के पेट पर भी गर्म सलाखों से दागने के निशान थे। हालत नाजुक बताई जा रही है उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां से उसे इंदौर रेफर करने की तैयारियां चल रही है।

वहीं जिला अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि इस तरह का इलाज इजाजत साइंस नहीं देता ना ही साइंस की किसी की किताब में इस तरह के के इलाज का कोई परमिशन दी गई है। खंडवा जिला अस्पताल के शिशु रोग वार्ड में दो बच्चों को भर्ती किया है, जिन्हें निमोनिया की शिकायत है और खून की कमी है। बच्चों का इलाज किया जा रहा है। दोनों बच्चों के शरीर पर गर्म सलाख या चिमटे से दागने के निशान भी है। अंधविश्वास के कारण आदिवासी लोग बच्चों का इस तरह से इलाज करवा रहे हैं, जो गलत है।

The Gulf Indians

Recent Posts

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के लिए मतगणना शुरू, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के सभी चार पदों के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) चुनाव का मतदान शुक्रवार को संपन्न हुआ। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव…

7 months ago

बाजार की विश्वसनीयता को बढ़ावा देना नए ऑफ-प्लान रियल एस्टेट कानून के प्रमुख लाभों में से एक है

मंगलवार को सऊदी मंत्रिपरिषद द्वारा अनुमोदित ऑफ-प्लान रियल एस्टेट परियोजनाओं को बेचने और पट्टे पर…

8 months ago

Crown Prince: सऊदी अरब 21वीं सदी की सबसे बड़ी सफलता की कहानी है

क्राउन प्रिंस और प्रधान मंत्री मोहम्मद बिन सलमान ने कहा कि सऊदी अरब 21वीं सदी…

8 months ago

This website uses cookies.