Celebrity

गौहर खान ने जैद दरबार संग किया निकाह, खूब वायरल हो रहीं Photos और Video

नई दिल्ली: 

बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान (Gauahar Khan) जैद दरबार (Zaid Darbar) संग शादी के बंधन में बंध गई हैं. उनकी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि आज शाम को ही इनका वेडिंग रिसेप्शन भी आयोजित होगा. गौहर खान (Gauahar Khan) की शादी से जुड़ी रस्में 22 दिसंबर से ही शुरू हो गई थीं. सोशल मीडिया पर उनकी मेंहदी, संगीत और हल्दी सरेमनी सहित से जुड़ी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पहले ही वायरल हो चुकी हैं. गौहर खान (Gauahar Khan) और जैद दरबार (Zaid Darbar) की शादी से जुड़ी जानकारी वुम्पला ने दी है.

गौहर खान (Gauahar Khan) और जैद दरबार (Zaid Darbar) की शादी से जुड़ा एक वीडियो भी वुम्पला ने शेयर किया है. जिसमें दोनों फोटो सेशन कर रहे हैं. गौहर खान इस दौरान क्रीम कलर के लहंगे में काफी खूबसूरत दिख रही हैं और वहीं जैद दरबार भी शेरवानी में आकर्षक दिख रहे हैं. इस खबर के आने के बाद से ही फैन्स सहित सेलेब्स इस कपल को शादी की मुबारकवाद भेज रहे हैं.

गौहर खान (Gauahar Khan) और जैद दरबार (Zaid Darbar) की संगीत का एक वीडियो हाल ही में वायरल हुआ था, जिसमें गौहर के ससुर जी यानी इस्माइल दरबार (Ismail Darbar) स्टेज पर खड़े होकर ‘हम दिल दे चुके सनम’ का गाना ‘तड़प तड़प के’ गाते हुए नजर आए. वीडियो में गौहर खान और जैद दरबार भी उनके साथ ही स्टेज पर मौजूद दिखाई दिए. बता दें कि गौहर खान और जैद दरबार की शादी का कार्यक्रम मुंबई में ही आयोजित हुआ. गौहर खान और जैद दरबार ने अपनी शादी की जानकारी इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दी थी. गौहर खान ने अपनी पोस्ट में बताया था कोविड-19 के कारण शादी में केवल परिवार और कुछ खास दोस्त ही शामिल होंगे.

 

 

The Gulf Indians

Recent Posts

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के लिए मतगणना शुरू, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के सभी चार पदों के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) चुनाव का मतदान शुक्रवार को संपन्न हुआ। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव…

2 years ago

बाजार की विश्वसनीयता को बढ़ावा देना नए ऑफ-प्लान रियल एस्टेट कानून के प्रमुख लाभों में से एक है

मंगलवार को सऊदी मंत्रिपरिषद द्वारा अनुमोदित ऑफ-प्लान रियल एस्टेट परियोजनाओं को बेचने और पट्टे पर…

2 years ago

Crown Prince: सऊदी अरब 21वीं सदी की सबसे बड़ी सफलता की कहानी है

क्राउन प्रिंस और प्रधान मंत्री मोहम्मद बिन सलमान ने कहा कि सऊदी अरब 21वीं सदी…

2 years ago

This website uses cookies.