India

चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं के मरने का सिलसिला जारी, गुरुवार को चार श्रद्धालुओं की हुई मौत, केदारनाथ धाम समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय की भी तबीयत हुई खराब

उत्तराखंड में गुरूवार को केदारनाथ यात्रा (Kedarnath) पर आए चार और श्रद्धालुओं की मौत हो गई। वहीं बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय की भी तबीयत खराब हो गई है।

 

चार धाम यात्रा (Char Dham Yatra) में श्रद्धालुओं की मौत की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. उत्तराखंड में गुरूवार को केदारनाथ यात्रा (Kedarnath) पर आए चार और श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गयी। उच्च हिमालयी क्षेत्र की जटिल जलवायु के कारण चारधाम यात्रा के दौरान जा गंवाने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है. यात्रा शुरू होने के बाद बीते 24 दिनों में तब तक कुल 83 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है।

 

3 मई को शुरू हुई चार धाम यात्रा में अब तक कुल 83 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है। वहीं बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय की भी तबीयत खराब हो गई है। गुरुवार को केदारनाथ में व्यवस्थाओं का जायजा लेने अजेंद्र अजय पहुंचे थे। लेकिन तभी उनकी तबियत बिगड़ी गई, जिसके बाद हेलीकॉप्टर से उन्हें रेस्क्यू करके गुप्तकाशी ले जाया गया।

कितने श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

3 मई से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा में लगातार श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। अबतक दस लाख से ज्यादा तीर्थयात्री चार धाम के दर्शन कर चुके हैं। आंकड़ों के अनुसार बदरीनाथ धाम कपाट खुलने के बाद अब तक 3.4 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री धाम पहुंच चुके हैं। साथ ही केदारनाथ धाम कपाट खुलने के बाद अब तक 3.3 लाख से अधिक तीर्थयात्री केदारनाथ धाम के दर्शन कर चुके है। इसमें हेलीकॉप्टर से पहुंचे 33,445 तीर्थयात्री भी शामिल हैं।

 

गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के बाद अब तक 2 लाख और यमुनोत्री धाम कपाट खुलने के बाद अब तक 1.4 लाख से ज्यादा तीर्थ यात्री यमुनोत्री पहुंच गये हैं। वहीं 25 मई तक बदरीनाथ-केदारनाथ पहुंचने वाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या 6.76 लाख है। इसी दिन तक गंगोत्री-यमुनोत्री पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या 3,49 लाख रही।

The Gulf Indians

Recent Posts

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के लिए मतगणना शुरू, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के सभी चार पदों के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) चुनाव का मतदान शुक्रवार को संपन्न हुआ। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव…

8 months ago

बाजार की विश्वसनीयता को बढ़ावा देना नए ऑफ-प्लान रियल एस्टेट कानून के प्रमुख लाभों में से एक है

मंगलवार को सऊदी मंत्रिपरिषद द्वारा अनुमोदित ऑफ-प्लान रियल एस्टेट परियोजनाओं को बेचने और पट्टे पर…

8 months ago

Crown Prince: सऊदी अरब 21वीं सदी की सबसे बड़ी सफलता की कहानी है

क्राउन प्रिंस और प्रधान मंत्री मोहम्मद बिन सलमान ने कहा कि सऊदी अरब 21वीं सदी…

8 months ago

This website uses cookies.