Breaking News

छत्तीसगढ़ में तीन साधुओं की जमकर पिटाई, वीडियो वायरल

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में 3 साधुओं की बेरहमी से पिटाई का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। बच्चा चोरी की अफवाह पर भीड़ ने इन साधुओं की जमकर पिटाई कर दी।

 

दुर्ग के भिलाई 3 थाना इलाके के चरोदा बस्ती में बच्चा चोर के शक में 3 साधुओं को स्थानीय व्यक्तियों ने पकड़कर जमकर पीटा। पिटाई का वीडियो वायरल होने पर पुलिस एक्शन में आ गई है।

दुर्ग के SP अभिषेक पल्लवय ने बताया कि यह साधु संदिग्ध ढंग से बच्चों से बात कर रहे थे जिससे अफवाह फैली कि यह बच्चा चोरी करने आए हैं, इनके (साधुओं के) मुताबिक, यह राजस्थान के रहने वाले हैं किन्तु इनके पास से कोई पहचान पत्र नहीं प्राप्त हुआ है, हम लोगों से अपील करेंगे कि क़ानून अपने हाथ में न लें। कहा जा रहा है कि भिलाई-3 थाना इलाके के चरोदा गांव में बच्चा चोरी की अफवाह उड़ी। इस के चलते गांव के लोगों ने 3 साधुओं को पकड़ लिया तथा उनकी खूब पिटाई शुरू कर दी। गांव के लोगों ने साधुओं को इतना पीटा कि वह लहूलूहान हो गए। साधु हाथ जोड़कर लोगों से न मारने की अपील करते रहे, किन्तु ग्रामीण नहीं माने और उससे पीटते रहे।

मामले की खबर प्राप्त होने के बाद डॉयल-112 की पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची थी। भीड़ को जैसे-तैसे शांत कराया गया, तब तक साधुओं की बेरहमी से पिटाई हो चुकी थी। मारपीट का यह वीडियो किसी ने बना लिया था, अब तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होते ही हंगामा मच गया है तथा पुलिस हरकत में आ गई है। भिलाई-3 थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि मारपीट का मामला जानकारी में है, जिन्होंने साधुओं के साथ मारपीट की है, उनके खिलाफ मुकदमा पंजीबद्ध किया जा रहा है, भिलाई-3 थाने की पुलिस कल से ही मामले की तहकीकात में जुट गई है। दुर्ग में बच्चा चोरी की अफवाह की वजह से किसी की पिटाई की कई घटनाएं हुई हैं। दुर्ग जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि भिलाई-3 थाना इलाके के चरोदा गांव में बच्चा चोरी की अफवाह पर गांव के लोगों ने साधु वेशधारी 3 लोगों को पीटा है, IPC की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है, एमएलसी हो चुकी है तथा इसमें सम्मिलित व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

The Gulf Indians

Recent Posts

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के लिए मतगणना शुरू, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के सभी चार पदों के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) चुनाव का मतदान शुक्रवार को संपन्न हुआ। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव…

2 years ago

बाजार की विश्वसनीयता को बढ़ावा देना नए ऑफ-प्लान रियल एस्टेट कानून के प्रमुख लाभों में से एक है

मंगलवार को सऊदी मंत्रिपरिषद द्वारा अनुमोदित ऑफ-प्लान रियल एस्टेट परियोजनाओं को बेचने और पट्टे पर…

2 years ago

Crown Prince: सऊदी अरब 21वीं सदी की सबसे बड़ी सफलता की कहानी है

क्राउन प्रिंस और प्रधान मंत्री मोहम्मद बिन सलमान ने कहा कि सऊदी अरब 21वीं सदी…

2 years ago

This website uses cookies.