Breaking News

जनरल मनोज पांडे बने सेना प्रमुख, जाने क्या इतिहास बनाया मनोज पांडे ने?

जनरल मनोज पांडे के सेना प्रमुख बनने से इतिहास भी बनने जा रहा है। वे देश के पहले ऐसे सेनाध्यक्ष होंगे जो इंजीनियरिंग कोर से ताल्लुक रखते हैं।

लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे देश के अगले थलसेनाध्यक्ष होंगे। केंद्र सरकार ने सोमवार 18 अप्रैल को ये आदेश जारी किया। लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे 29वें सेना प्रमुख होंगे और वे 30 अप्रैल को रिटायर हो रहे मौजूदा थलसेना प्रमुख, जनरल एमएम नरवणे की जगह लेंगे।

 

जनरल मनोज पांडे के सेना प्रमुख बनने से इतिहास भी बनने जा रहा है. वे देश के पहले ऐसे सेनाध्यक्ष होंगे जो इंजीनियरिंग कोर से ताल्लुक रखते हैं। अभी तक अमूमन इंफेंट्री, आर्टलरी (तोपखाना) और आर्मर्ड यानी टैंक रेजीमेंट के सैन्य-अफसर ही सेना प्रमुख के पद के लिए चुने जाते रहे थे। लेकिन पहली बार कॉम्बेट-सपोर्ट आर्म के मिलिट्री ऑफिसर को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी सेना की कमान सौंपी गई है।

सेना में कुछ ऐसा रहा करियर

6 मई 1962 को जन्मे, लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे दिसंबर 1982 में भारतीय सेना में एक ऑफिसर के तौर पर कमीशन हुए थे। एनडीए यानी नेशनल डिफेंस एकेडमी से पास-आउट होने के बाद उन्होनें सेना की इंजीनियरिंग कोर की ‘बॉम्बे-सैपर्स’ ‌यूनिट ज्वाइन की थी। अपने 39 साल कै करियर में उन्होंने पाकिस्तान से सटे थियेटर यानि सीमा पर स्ट्राइक कोर की इंजीनियरिंग-ब्रिगेड की कमान संभाली और एलओसी पर पूरी एक इंफेंट्री ब्रिगेड कमांड की थी। इसके बाद लद्दाख में उन्होनें माउंटेन डिवीजन की कमान संभाली और फिर उत्तर-पूर्व के एक राज्य में चीन से सटी एलएसी पर तैनात कोर की कमान संभाली।

सेना की एक पूरी कोर संभालने के बाद जनरल पांडे ने देश की पहली ट्राई-सर्विस (थलसेना, वायुसेना और नौसेना की एकीकृत) कमान यानी अंडमान निकोबार कमान के कमांडिंग इन चीफ के तौर पर अपना सेवाएं दीं। इसके बाद उन्हें कोलकता स्थित फोर्ट विलियम्स यानी पूर्वी कमान की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसी साल फरवरी के महीने में उन्हें साऊथ ब्लॉक स्थित सेना मुख्यालय में सह-सेना प्रमुख का पद सौंपा गया. उसी वक्त ये लगभग तय हो गया था कि अगले सेना प्रमुख जनरल पांडे ही होंगे।

चीन को लेकर की थी सख्त टिप्पणी

आपको बता दें कि पिछले साल अक्टूबर 2020 में जनरल पांडे ने कहा था कि भारत एलएसी पर शांति चाहता है, लेकिन अगर चीन का आक्रमक रवैया रहा तो भारत भी ‘एग्रेसिव-पोस्चर’ अपना सकता है. ये ऐलान उन्होनें एबीपी न्यूज के सवाल के जवाब में दिया था जब वे पूर्वी कमान के कमांडर थे और अरुणाचल प्रदेश‌ में उनसे खास मुलाकात हुई थी। एनडीए में सैन्य शिक्षा लेने के साथ साथ जनरल पांडे इंग्लैंड के स्टाफ कॉलेज, कैम्बर्ले और राजधानी दिल्ली स्थित नेशनल डिफेंस कॉलेज (एनडीसी) से कई मिलिट्री कोर्स कर चुके हैं। वे पीवीएसएम, एवीएसएम और वीसीएम जैसे सेवा पदक भी पा चुके हैं।

The Gulf Indians

Recent Posts

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के लिए मतगणना शुरू, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के सभी चार पदों के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) चुनाव का मतदान शुक्रवार को संपन्न हुआ। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव…

7 months ago

बाजार की विश्वसनीयता को बढ़ावा देना नए ऑफ-प्लान रियल एस्टेट कानून के प्रमुख लाभों में से एक है

मंगलवार को सऊदी मंत्रिपरिषद द्वारा अनुमोदित ऑफ-प्लान रियल एस्टेट परियोजनाओं को बेचने और पट्टे पर…

8 months ago

Crown Prince: सऊदी अरब 21वीं सदी की सबसे बड़ी सफलता की कहानी है

क्राउन प्रिंस और प्रधान मंत्री मोहम्मद बिन सलमान ने कहा कि सऊदी अरब 21वीं सदी…

8 months ago

This website uses cookies.