Breaking News

जयंत चौधरी का बीजेपी पर वार कहा-चार साल की इस योजना को कतई स्वीकार करने वाले नहीं

राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने बुलंदशहर अग्निपथ योजना के विरोध में युव पंचायत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वो चार साल की इस योजना को कतई स्वीकार करने वाले नहीं है।


राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) बुधवार को बुलंदशहर (Bulandshahr) के अगौता में गांव शाहनगर पहुंचे, जहां उन्होंने अग्निपथ योजना के विरोध में युव पंचायत (Yuva Panchayat) की। इस दौरान उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साधा और मोदी जी को अगर कहीं कटौती करनी थी तो वीआईपी के आगे जो ब्लैक कैट सिक्योरिटी के लिए खर्च किया जाता है उसे बचा लेते। उन्होंने कहा कि मैं इस 4 साल की भर्ती को स्वीकार करने वाला नहीं हूं। भले ही मैं चुनाव क्यों न हार जाऊं।

अग्निपथ योजना के विरोध में पंचायत

जयंत चौधरी ने अग्निपथ योजना पर हमला करते हुए कहा कि 20 हजार करोड़ रुपये की लागत से जो नया संसद भवन का निर्माण हो रहा है, मोदी जी उसकी कोई जरूरत नहीं है। वहां पैसे बचा लो. 4.5 हजार करोड़ के दो नए जहाज खरीदे हैं अपने लिए वहां पैसे बचा लो। सैनिक को अगर पेंशन मिल जाएगी तो देश गर्त में चला जाएगा, जो देश के सैनिक को पेंशन नहीं दे सकता वो देश तरक्की पर भी नहीं रह सकता। बीजेपी वाले कह रहे हम गार्ड रखेंगे गार्ड के खातिर कोई सेना में भर्ती नहीं होगा गार्ड बनने के लिए कोई अग्निवीर नहीं बनेगा।

जयंत चौधरी ने रखे तीन प्रस्ताव

जयंत चौधरी ने कहा कि चौधरी अजीत सिंह के जाने के बाद आप लोगों ने मुझे पगड़ी पहनाई है। इसलिए पहनाई है कि मैं अपने विवेक से विवेकपूर्ण फैसले लूं, कहां भला होगा कहां बुरा होगा मुझे भले ही राजनीतिक नुकसान हो जाए, मैं लाख बार चुनाव हार जाऊं लेकिन मैं इस 4 साल की भर्ती को स्वीकार करने वाला नहीं हूं। उन्होंने कहा कि इस पंचायत में तीन प्रस्ताव हैं, आप सभी को मंजूर हो तो पारित कर दो, नंबर-1 अग्निवीर अस्वीकार, दूसरा- 60 लाख जो नौकरियां है जो भर्तियां है होनी चाहिए पद बने पड़े हैं भर्तियां नहीं हो रही, उन पर समय से बिना भेदभाव के भर्ती की जाए।

जयंत चौधरी ने पंचायत में अपना तीसरा प्रस्ताव रखा कि किसान का सम्मान आज नहीं हो रहा है। किसान का सम्मान होना चाहिए गन्ने का भुगतान समय पर होना चाहिए। योगी जी कह रहे हैं अगर किसान पशुओं को छोड़ेगा तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा जेल में डाला जाएगा। आज किसान की देश में गिनती नहीं हो रही है हमारा सम्मान होना चाहिए। ये पंचायत का सिलसिला 16 तारीख तक रहेगा 16 तारीख को फैसला लिया जाएगा कि आगे क्या करना है।

जयंत चौधरी का बड़ा आरोप

जयंत चौधरी से जब इस दौरान ये सवाल किया गया कि आप युवा पंचायत कर रहे हैं और इसमें ज्यादातर बुजुर्ग लोग आ रहे हैं तो वो इसके जवाब में बोले कि जिस तरह से सेना के बड़े अधिकारियों ने धमिकिया दी है कि अगर विरोध करोगे तो नौकरी नहीं मिलेगी तो वो इस सोच से घर में है। जो नौजवान नौकरी की कोशिश कर रहा है, वो सोचेगा कि मेरा नुकसान ना हो। हम भी नौजवान का अहित नहीं चाहते। उनके घर परिवार के जिम्मेदार लोग आ रहे हैं उससे ही मैसेज पहुंच जाएगा। इसके बाद दूसरे जनपदों में भी पंचायत की जाएंगी।

The Gulf Indians

Recent Posts

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के लिए मतगणना शुरू, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के सभी चार पदों के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) चुनाव का मतदान शुक्रवार को संपन्न हुआ। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव…

7 months ago

बाजार की विश्वसनीयता को बढ़ावा देना नए ऑफ-प्लान रियल एस्टेट कानून के प्रमुख लाभों में से एक है

मंगलवार को सऊदी मंत्रिपरिषद द्वारा अनुमोदित ऑफ-प्लान रियल एस्टेट परियोजनाओं को बेचने और पट्टे पर…

8 months ago

Crown Prince: सऊदी अरब 21वीं सदी की सबसे बड़ी सफलता की कहानी है

क्राउन प्रिंस और प्रधान मंत्री मोहम्मद बिन सलमान ने कहा कि सऊदी अरब 21वीं सदी…

8 months ago

This website uses cookies.