India

जैकलीन फर्नांडिस का एक विडियो सामने, न्यूयॉर्क में तिरंगा फहराती नजर आ रही फर्नांडिस

बाॅलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने विदेशी जमीं पर तिंरगा फहराया है, जिसकी कुछ तस्वीरें और विडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

दरअसल, न्यूयॉर्क में रविवार को 41वें इंडिया डे परेड की शुरुआत हुई। इस परेड का आयोजन फेडरेशन ऑफ इंडिया एसोसिएशन द्वारा किया गया था। जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज समेत गुरु श्री श्री रविशंकर, एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु भी शामिल हुए थे।

न्यूयॉर्क में हुए इस इवेंट से जुड़ा जैकलीन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वह तिरंगा लहराती हुई नजर आ रही हैं। इस दौरान जैकलीन रेड ब्लेजर और व्हाइट ड्रेस पहने बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। वहीं उनके चेहरे पर तिंरगा लहराने की खुशी भी साफतौर पर नजर आ रही है। सामने आए विडियो में आप देख सकते है कि किस तरह जैकलीन को देखने के लिए न्यूयॉर्क में भी फैंस की भीड़ उमड़ी नजर आ रही है। जैकलीन ने सभी फैंस का हाथ हिलाकर अभिवादन भी किया। इस दौरान वहां मौजूद कई लोगों के हाथ में भी तिंरगा दिखाई दे रहा है, जो जैकलीन- जैकलीन चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं।

साड़ी में विदेश की सड़कों पर जैकलीन ने दिए पोज

इस इंवेट से जुड़ी कुछ तस्वीरें जैकलीन ने अपने इंस्टा पर भी शेयर की है, जिसमें वो रेड कलर साड़ी में न्यूयॉर्क की सड़कों पर पोज देती नजर आ रही हैं। वहीं आगे की स्लाइड में देखा जा सकता है कि जैकलीन अपने हाथों में तिरंगा लिए लहराती हुईं नजर आ रही है। वहीं कुछ फोटो में एक्ट्रेस वहां मौजूद फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन के सदस्य और अन्य लोगों के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं। इन फोटोज को शेयर करते हुए जैकलीन ने कैप्शन में लिखा है कि- ‘मुझे न्यूयॉर्क में 41वें भारत दिवस परेड का हिस्सा बनाने के लिए धन्यवाद, यह सच में एक अभिभूत कर देने वाले क्षण था।’ सोशल मीडिया पर जैकलीन की ये लेटेस्ट फोटो काफी ज्यादा पसंद की जा रही हैं।

जैकलीन की अपकमिंग फिल्में

वहीं एक्ट्रेस की वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही सोनू सूद और विजय राज के साथ फिल्म ‘फतेह’ में नजर आएंगीं। इस फिल्म का डायरेक्शन वैभव मिश्रा ने किया है। इसके साथ ही जैकलीन एक क्राइम एक्शन फिल्म ‘क्रैक’ में भी दिखाई देंगी। फिल्म में उनके साथ विद्युत जामवाल और अर्जुन रामपाल भी लीड रोल में हैं। इस फिल्म का डायरेक्शन आदित्य दत्त ने किया है।

The Gulf Indians

Recent Posts

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के लिए मतगणना शुरू, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के सभी चार पदों के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) चुनाव का मतदान शुक्रवार को संपन्न हुआ। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव…

8 months ago

बाजार की विश्वसनीयता को बढ़ावा देना नए ऑफ-प्लान रियल एस्टेट कानून के प्रमुख लाभों में से एक है

मंगलवार को सऊदी मंत्रिपरिषद द्वारा अनुमोदित ऑफ-प्लान रियल एस्टेट परियोजनाओं को बेचने और पट्टे पर…

8 months ago

Crown Prince: सऊदी अरब 21वीं सदी की सबसे बड़ी सफलता की कहानी है

क्राउन प्रिंस और प्रधान मंत्री मोहम्मद बिन सलमान ने कहा कि सऊदी अरब 21वीं सदी…

8 months ago

This website uses cookies.