News

दिल्ली सीमा पर आंदोलन के बीच कल दोपहर में MP के किसानों को संबोधित करेंगे PM मोदी

नई दिल्ली: 

दिल्ली की सीमा पर चल रहे किसानों के विरोध-प्रदर्शनों (Farmers Protest) के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) कल दोपहर 2 बजे मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के किसानों को संबोधित करेंगे. यह संबोधन वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगा.प्रदेश की लगभग 23 हज़ार ग्राम पंचायतों में इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) इसके लिए रायसेन में मौजूद रहेंगे. जिला मुख्यालयों में राज्य सरकार के मंत्री और भाजपा के विधायक मौजूद रहेंगे.

इस मौके पर 1600 करोड़ रुपए की राहत राशि राज्य के करीब 35 लाख किसानों के खातों में अंतरित की जाएगी. खरीफ-2020 फसल हानि की राहत राशि का भी वितरण इस दौरान किए जाएगा. लगभग 2,000 पशु एवं मछलीपालक किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) का  भी वितरण किया जाएगा.

सरकार की ये पहल सुप्रीम कोर्ट की उस टिप्पणी के एक दिन बाद सामने आई है जिसमें कोर्ट ने केंद्र सरकार से किसानों की समस्या का समाधान अविलंब कराने को कहा था. कोर्ट ने साथ ही यह भी कहा था कि अगर समय पर इसका समाधान नहीं निकलता है तो किसानों का प्रदर्शन राष्ट्रीय हो सकता है.

कल कोर्ट ने मुद्दा सुलझाने के लिए जिस कमेटी के गठन की बात कही थी. कल ही कुंडली सीमा पर सिख संत राम सिंह ने किसानों की समस्या की वजह से खुदकुशी कर ली थी. इसके बाद से सियासी पारा चढ़ा हुआ है. आज दूसरे दिन भी मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने टिप्पणी की कि किसी के राइट टू प्रोटेस्ट के अधिकार में कटौती नहीं कर सकते.

The Gulf Indians

Recent Posts

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के लिए मतगणना शुरू, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के सभी चार पदों के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) चुनाव का मतदान शुक्रवार को संपन्न हुआ। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव…

2 years ago

बाजार की विश्वसनीयता को बढ़ावा देना नए ऑफ-प्लान रियल एस्टेट कानून के प्रमुख लाभों में से एक है

मंगलवार को सऊदी मंत्रिपरिषद द्वारा अनुमोदित ऑफ-प्लान रियल एस्टेट परियोजनाओं को बेचने और पट्टे पर…

2 years ago

Crown Prince: सऊदी अरब 21वीं सदी की सबसे बड़ी सफलता की कहानी है

क्राउन प्रिंस और प्रधान मंत्री मोहम्मद बिन सलमान ने कहा कि सऊदी अरब 21वीं सदी…

2 years ago

This website uses cookies.