India

देवभूमि में अपनी जमीं तलाशती AAP, क्या उत्तराखंड में काम करेगा केजरीवाल का दिल्ली मॉडल?

देवभूमि उत्तराखंड में पहली बार चुनावी मैदान में उतरी आम आदमी पार्टी (AAP) के लिए 2022 का चुनाव आसान नहीं रहने वाला है।

आप के सामने देश की दो दिग्गज पार्टियां बीजेपी और कांग्रेस भी चुनावी मैदान में हैं। राज्य के 21 सालों के इतिहास में 4 चुनाव हुए हैं, जिनमें इन्हीं दो पार्टियों की सरकार बनी है। राज्य में पिछली सरकार भी बीजेपी की ही थी। ऐसे में आम आदमी पार्टी के लिये राज्य में सरकार बनाने की राह काफी कठिन नजर आ रही है।

दिल्ली मॉडल को लेकर चुनावों में आयी आप के लिए प्राथमिकता राज्य में स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाना है। साथ ही राज्य के सरकारी विद्यालयों और महाविद्यालयों के शिक्षा प्रणाली को भी दुरुस्त करना है। पूर्व में भी अरविन्द केजरीवाल कह चुके है की उनकी पार्टी उत्तराखंड का चुनाव शिक्षा, स्वास्थ्य और बेरोजगारी को मुद्दा बना कर लड़ेगी।

प्रदेश के युवाओं को 1 लाख नौकरियां देने का केजरीवाल का वादा

हाल ही में देहरादून में जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने 1 लाख नौकरियां देने का ऐलान किया है। जिसके लिये दिल्ली की ही तर्ज पर एक ऑनलाइन पोर्टल बनाया जायेगा। साथ ही बेरोजगार युवाओं को प्रति माह 5000 रुपये और 18 वर्ष से ऊपर की महिलाओं को प्रति माह 1000 रुपये देना का भी ऐलान किया है। 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली का ऐलान पार्टी पहले ही कर चुकी है।

AAP के CM कैंडिडेट के लिए सीट निकालना आसान नहीं

आम आदमी पार्टी ने कर्नल अजय कोठियाल को अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाया है। मुख्यमंत्री उम्मीदवार को लेकर पार्टी प्रमुख केजरीवाल ने कहा की उत्तराखंड को मुख्यमंत्री के रूप में एक राजनेता नहीं एक देशभक्त चाहिए, जिसने देश के लिए लड़ा हो, आतंकवादियों से लड़ा हो, शरीर पर गोलियां खायी हो और 2013 के केदारनाथ त्रासदी के बाद उसके पुनर्निर्माण में अहम भूमिका निभाई हो। बता दें की आप के मुख्यमंत्री उम्मीदवार कर्नल कोठियाल उत्तरकाशी जिले की गंगोत्री सीट से अपनी किसम्त आजमां रहे हैं तो वहीं उनके सामने मुख्य चुनौती कांग्रेस के विजयपाल सजवाण और बीजेपी के सुरेश चौहान होंगे।

The Gulf Indians

Recent Posts

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के लिए मतगणना शुरू, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के सभी चार पदों के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) चुनाव का मतदान शुक्रवार को संपन्न हुआ। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव…

8 months ago

बाजार की विश्वसनीयता को बढ़ावा देना नए ऑफ-प्लान रियल एस्टेट कानून के प्रमुख लाभों में से एक है

मंगलवार को सऊदी मंत्रिपरिषद द्वारा अनुमोदित ऑफ-प्लान रियल एस्टेट परियोजनाओं को बेचने और पट्टे पर…

8 months ago

Crown Prince: सऊदी अरब 21वीं सदी की सबसे बड़ी सफलता की कहानी है

क्राउन प्रिंस और प्रधान मंत्री मोहम्मद बिन सलमान ने कहा कि सऊदी अरब 21वीं सदी…

8 months ago

This website uses cookies.