गुजरात में इस साल अंत में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), कांग्रेसी और आम आदमी पार्टी (AAP) तीनों लगातार पाटीदार नेता नरेश पटेल को मनाने के प्रयासों में जुटे हुए हैं, हालांकि, अब तक नरेश पटेल का झुकाव कांग्रेस की तरफ नज़र आ रहा है। ऐसे में लगातार यह कयास लगाए जा रहे थे कि नरेश पटेल जल्द ही कांग्रेस के साथ जुड़ने का ऐलान कर सकते हैं। मगर गुरुवार को नरेश पटेल ने राजकोट में पत्रकारों के साथ चर्चा करते हुए अपने सियासी भविष्य के बारे में जानकारी दी।
पत्रकारों से बात करते हुए दौरान नरेश पटेल ने राजनीति में एंट्री को लेकर स्पष्ट किया कि फिलहाल वह किसी भी प्रकार का कोई फैसला नहीं ले रहे हैं। उनका जो भी फैसला है, वो 31 मई तक जनता के समक्ष रखेंगे। दिलचस्प बात है कि 28 मई तारीख को पीएम नरेंद्र मोदी राजकोट के आटकोट में एक अस्पताल का शुभारंभ करने के लिए आ रहे हैं। इस अस्पताल का निर्माण पाटीदारों समाज की तरफ से किया गया है। इनमें पाटीदार समाज के सभी बड़े नाम हैं, जो फिलहाल भाजपा में हैं। ये सभी नेता अस्पताल के उद्घाटन के दौरान उपस्थित रहेंगे।
भाजपा ने उपाध्यक्ष भारत बोधरा के माध्यम से नरेश पटेल को खास निमंत्रण भी भेजा है। नरेश पटेल ने बुधवार को ही यूपी की गवर्नर आनंदीबेन पटेल से भी मुलाकात की है। ऐसे में यह भी अटकलें लगाईं जा रही हैं कि नरेश पटेल की सियासत में एंट्री ही न हो। वे ये घोषणा भी कर सकते हैं कि वे राजनीति में नहीं आना चाहते हैं।
दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) चुनाव का मतदान शुक्रवार को संपन्न हुआ। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव…
आखिरकार वो घड़ी आ ही गई जिसका परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के फैंस बेसब्री…
देश के बैंकों में 35 हजार करोड़ रुपये ऐसे पड़े हैं, जिन पर किसी ने…
आमिर खान की फिल्म '3 इडियट्स' में लाइब्रेरियन 'दुबे जी' का किरदार निभाने वाले अखिल…
मंगलवार को सऊदी मंत्रिपरिषद द्वारा अनुमोदित ऑफ-प्लान रियल एस्टेट परियोजनाओं को बेचने और पट्टे पर…
क्राउन प्रिंस और प्रधान मंत्री मोहम्मद बिन सलमान ने कहा कि सऊदी अरब 21वीं सदी…
This website uses cookies.