Breaking News

फॉर्म में लौटे चेतेश्वर पुजारा, मार्च में श्रीलंका के खिलाफ होगी टेस्ट सीरीज

मार्च में भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है और इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। जिस बात की अपेक्षा थी, टीम स्क्वाड में वही देखने को मिला।

 

टीम में ख़राब फॉर्म से जूझ रहे चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को जगह नहीं दी गई। इसके साथ ही टीम में ईशांत शर्मा और अजिंक्य रहाणे, विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा को भी नहीं चुना गया है। ख़राब फॉर्म से जूझ रहे चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) इस समय रणजी ट्रॉफी मैच खेलने को मजबूर हैं, जिसका उन्हें फायदा होता हुआ साफ दिखाई दे रहा है।

फॉर्म में लौटे पुजारा

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) इस समय रणजी ट्रॉफी के ग्रुप डी में सौराष्ट्र टीम का हिस्सा हैं। भारतीय टीम के इस अनुभवी बल्लेबाज ने मुंबई के खिलाफ शानदार 91 रनों की पारी खेली है। चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के बल्ले से यह शानदार पारी तब निकली है, जब उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जगह नहीं दी गई है। उन्होंने 83 बॉल पर 91 रनों की पारी खेली है। इस दौरान चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के बल्ले से 16 चौके और 1 छक्का भी निकला। उन्होंने यह रन 110 के स्ट्राइक रेट से बनाई है।

पहली पारी में नहीं खुला था खाता

गौरतलब है कि चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के बल्ले से कभी-कभी ही शानदार पारी देखने को मिलती है। उन्होंने 91 रनों की पारी खेलकर यह संकेत दे दिए हैं कि वो फॉर्म में लौट रहे हैं। हालांकि, चिंता का विषय यह भी है कि पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे। उन्होंने चार गेंदों का सामना किया और बिना खाता खोले ही आउट हो गए।

मुंबई की तरफ से सरफराज ने खेली बड़ी पारी

आपको बता दें कि इस मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था जिसके बाद पहली पारी में इस टीम ने 7 विकेट के नुक्सान पर 544 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। मुंबई की तरफ से सरफराज खान ने 275 रनों की शानदार पारी खेली। इसके जवाब में सौराष्ट्र की टीम सिर्फ 210 रनों पर ही ढेर हो गई। दूसरी पारी में सौराष्ट्र ने 4 विकेट के नुक्सान पर 274 रन बना लिए हैं।

The Gulf Indians

Recent Posts

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के लिए मतगणना शुरू, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के सभी चार पदों के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) चुनाव का मतदान शुक्रवार को संपन्न हुआ। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव…

2 years ago

बाजार की विश्वसनीयता को बढ़ावा देना नए ऑफ-प्लान रियल एस्टेट कानून के प्रमुख लाभों में से एक है

मंगलवार को सऊदी मंत्रिपरिषद द्वारा अनुमोदित ऑफ-प्लान रियल एस्टेट परियोजनाओं को बेचने और पट्टे पर…

2 years ago

Crown Prince: सऊदी अरब 21वीं सदी की सबसे बड़ी सफलता की कहानी है

क्राउन प्रिंस और प्रधान मंत्री मोहम्मद बिन सलमान ने कहा कि सऊदी अरब 21वीं सदी…

2 years ago

This website uses cookies.