Breaking News

बरेली के हिस्ट्रीशटर बदमाश ने हापुड़ एसपी से 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी

चौंकाने वाली खबर उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से सामने आई है। यहां बरेली के हिस्ट्रीशटर बदमाश ने हापुड़ एसपी से 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी। इतना ही नहीं, रंगदारी न देने पर हिस्ट्रीशटर बदमाश ने हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा और उनके परिवार को जलाकर मारने की धमकी भी दी है।

 

एसपी हापुड़ से रंगदारी मांगे जाने की बात सामने आते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में पुलिस रंगदारी मांगने वाले हिस्ट्रीशीटर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस गिरफ्त में आए बरेली के हिस्ट्रीशीटर का नाम है रोहित सक्सेना। हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि गिरफ्त में आए रोहित सक्सेना के ऊपर रेप, आईटीएक्ट और फिरोती मांगने के पूर्व में कई मुकदमे दर्ज है और इज्जनगर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। बता दें, बरेली के हिस्ट्रीशीटर बदमाश रोहित सक्सेना ने हाल ही में एसपी हापुड़ अभिषेक वर्मा के सरकारी सीयूजी नंबर और कार्यालय के लैंडलाइन नंबर पर कॉल किया था। इस दौरान हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी।

रंगदारी न देने एसपी हापुड़ अभिषेक वर्मा और उनके परिवार को जलाकर मारने की धमकी भी दी। इतना ही नहीं, हिस्ट्रीशीटर बदमाश रोहित सक्सेना ने हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा के नाम से एक आपत्तिजनक व अश्लील भाषा का इस्तेमाल करते हुए फर्जी फेसबुक पेज बनाया गया था। इसमें उनके साथ एक महिला सब इंस्पेक्टर की भी फोटो डाली गई। हेड कांस्टेबल अनुज ने फिर इसे लेकर हापुड़ नगर कोतवाली में तहरीर देकर FIR दर्ज करवाई। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी को अरेस्ट कर लिया।

10 मुकदमे दर्ज है हिस्ट्रीशीटर रोहित सक्सेना पर

एसपी हापुड़ अभिषेक वर्मा ने हिस्ट्रीशीटर बदमाश रोहित सक्सेना को थाना हापुड़ नगर और एसओजी की संयुक्त टीम ने बरेली नैनीताल हाईवे फ्लाईओवर के नीचे से गिरफ्तार कर लिया है। बताया कि रोहित सक्सेना बरेली के इज्जनगर थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। जिस पर उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में 10 मामले पहले से ही दर्ज हैं। रोहित सक्सेना पर आईटी एक्ट, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, एससी/एसटी एक्ट और रेप के आरोप में मुकदमा दर्ज है।

बरेली पुलिस की कार्रवाई से खफा था हिस्ट्रीशीटर

हापुड़ एसपी ने बताया कि पुलिस गिरफ्त में आया रोहित सक्सेना टिकट एजेंट का काम करता था। टिकट देने के बहाने लड़कियों के मोबाइल नंबर पर चेटिंग करने लगाता था। अगर लड़की चेटिंग का विरोध करती थी तो उनकी तस्वीरें न्यूड मोर्फ करके वायरल करने की धमकी देता था। इतना ही नहीं, लड़की तस्वीरें न्यूड मोर्फ करके सोशल मीडिया पर वायरल कर देता था। ऐसी कुछ घटनाएं रोहित सक्सेना ने बरेली घटना की थी, जिसपर बरेली पुलिस ने कार्रवाई की थी। जिससे क्षुब्ध होकर हिस्ट्रीशीटर ने इस तरह की हरकत की थी।

The Gulf Indians

Recent Posts

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के लिए मतगणना शुरू, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के सभी चार पदों के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) चुनाव का मतदान शुक्रवार को संपन्न हुआ। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव…

7 months ago

बाजार की विश्वसनीयता को बढ़ावा देना नए ऑफ-प्लान रियल एस्टेट कानून के प्रमुख लाभों में से एक है

मंगलवार को सऊदी मंत्रिपरिषद द्वारा अनुमोदित ऑफ-प्लान रियल एस्टेट परियोजनाओं को बेचने और पट्टे पर…

7 months ago

Crown Prince: सऊदी अरब 21वीं सदी की सबसे बड़ी सफलता की कहानी है

क्राउन प्रिंस और प्रधान मंत्री मोहम्मद बिन सलमान ने कहा कि सऊदी अरब 21वीं सदी…

7 months ago

This website uses cookies.