Breaking News

भारत में भ्रष्टाचार से निपटने में कितना हुआ कामयाब, करप्शन परसेप्शन इंडेक्स (सीपीआई) की साल 2022 की रिपोर्ट में इसका खुलासा

भारत में भ्रष्टाचार से निपटने में कितना कामयाब हुआ है और फिलहाल देश में इसकी क्या स्थिति है, करप्शन परसेप्शन इंडेक्स (सीपीआई) की साल 2022 की रिपोर्ट में इसका खुलासा हो गया है।

 

ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल की तरफ से मंगलवार को जारी की गई इस रिपोर्ट के मुताबिक भारत में मोदी सरकार के आने के बाद भ्रष्टाचार के स्तर में 2 पॉइंट की कमी आई है। हालांकि रिपोर्ट के मुताबिक अधिकतर दक्षिण एशियाई देश भ्रष्टाचार पर काबू पाने में असफल रहे हैं।

इस रिपोर्ट में 180 देशों की लिस्ट जारी की गई है। CPI जीरो (अत्यधिक भ्रष्ट) से 100 (बहुत साफ) के पैमाने पर सार्वजनिक क्षेत्र के भ्रष्टाचार के स्तरों के आधार पर 180 देशों और क्षेत्रों को रैंक करता। एशिया पैसिफिक का औसत लगातार चौथे साल 45 पर है, और 70 प्रतिशत से ज्याजा देशों की रैंक 50 से नीचे है।

भारत का क्या है हाल

सीपीआई की लिस्ट में भारत को 40 अंक दिए गए हैं 180 देशों की लिस्ट में 85वां स्थान दिया गया है। जब मोदी सरकार सत्ता में आई थी यानी की साल 2014 में भारत को 38 पॉइंट मिले थे। ऐसे में पिछले 8 सालों में करप्शन इंडेक्स में दो पॉइंट की बढ़त मिली है।

वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की भ्रष्टाचार की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। 27 अंकों के साथ इसे 140वें स्थान पर रखा गया है। पिछले साल भी इसे 140वें स्थान पर रखा गया था। ऐसे में भ्रष्टाचार का मामले में ये देश बिल्कुल भी नहीं बदला है। वहीं बांग्लादेश को पिछले साल 26 पॉइंट मिले थे। इस साल ये आंकड़ा गिरकर 25 पर पहुंच गया है।

10 सबसे साफ देशों की लिस्ट

वहीं सबसे साफ देशों की बात की जाए तो पहले पायदान पर 90 अंकों के साख डेनमार्क है। इसके बाद 87 अंकों के साथ फिनलैंड, 87 अंकों के साथ ही तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड है। इसके अलावा चौथे नंबर पर नार्वे है जिसे 84 पॉइंट दिए गए हैं। पांचवे पर सिंगापुर (83), छठे पर स्वीडन(83), सांतवे पर स्विटजरलैंड (82), आंठवे पर नीदरलैंड (80), नौंवे पर जर्मनी (79) औऱ दंसवे पर आयरलैंड (79) हैं।

The Gulf Indians

Recent Posts

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के लिए मतगणना शुरू, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के सभी चार पदों के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) चुनाव का मतदान शुक्रवार को संपन्न हुआ। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव…

8 months ago

बाजार की विश्वसनीयता को बढ़ावा देना नए ऑफ-प्लान रियल एस्टेट कानून के प्रमुख लाभों में से एक है

मंगलवार को सऊदी मंत्रिपरिषद द्वारा अनुमोदित ऑफ-प्लान रियल एस्टेट परियोजनाओं को बेचने और पट्टे पर…

8 months ago

Crown Prince: सऊदी अरब 21वीं सदी की सबसे बड़ी सफलता की कहानी है

क्राउन प्रिंस और प्रधान मंत्री मोहम्मद बिन सलमान ने कहा कि सऊदी अरब 21वीं सदी…

8 months ago

This website uses cookies.