Breaking News

महिला गैंगस्टर ब्लैकमेल करने में माहिर, पुलिस ने गिरफ्तार किया 3 हसीनाओं को

3 शातिर महिला अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गई हैं।

कानून से खिलवाड़ करने पर तीनों को गैंगस्टर एक्ट में निरूद्ध किया गया था। कम उम्र में बड़े कारनामे करने के कारण वह पुलिस की नजरों में आ गई थीं। तीनों की उम्र सिर्फ 19 से 28 वर्ष के बीच है। ऐश व कैश के चक्कर में तीनों ने गलत राह पकड़ ली थी।

ऐश और कैश कमाने का चक्कर

आरोपियों की तलाश में पुलिस काफी समय से भाग-दौड़ कर रही थी। गैंगस्टर में निरूद्ध 3 महिला अपराधियों की गाजियाबाद में गिरफ्तारी की गई है। थाना नंदग्राम पुलिस ने यह कार्रवाई की है। पुलिस के मुताबिक ये महिला अपराधी शहर के मोहल्ला जटवाड़ा, जस्सीपुरा एवं प्रेमनगर की रहने वाली हैं।

उम्र कम, मगर कारनामे बड़े

आरोपियों की उम्र 19, 22 एवं 28 वर्ष है। थाना पुलिस ने तीनों पर गैंगस्टर लगाया था। आरोपियों के विरूद्ध धोखाधड़ी एवं आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज है। थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार के मुताबिक तीनों महिलाएं सुनियोजित ढंग से जाल बिछाकर शिकार को फंसाती थीं। पीड़ित को ब्लैकमेल कर धोखाधड़ी की जाती।

काफी समय से थी तलाश

शिकायत मिलने पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी। जांच में आरोपियों के कारनामे सामने आए। गिरफ्तारी से बचने को तीनों फरार हो गई। पुलिस सूत्रों का कहना है कि सोशल नेटवर्किंग साइट्स के जरिए ये महिलाएं शिकार को ढूंढती थीं। अलग-अलग साइट्स पर वह सक्रिय रहती थीं। छदम नामों का इस्तेमाल कर वह शिकार से संपर्क बढ़ा लेतीं।

खंगाली जा रही और डिटेल

बाद में षडयंत्र के तहत उन्हें फंसाकर ब्लैकमेल करने का प्रयास किया जाता था। यदि कोई विरोध करता तो पुलिस में शिकायत कर जेल भिजवाने की धमकी दे जाती थी। पुलिस का कहना है कि तीनों आरोपियों के नेटवर्क के विषय में और जानकारी जुटाई जा रही है। महिलाओं के कहां-कहां तक संपर्क थे, इसकी डिटेल खंगाली जा रही है।

The Gulf Indians

Recent Posts

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के लिए मतगणना शुरू, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के सभी चार पदों के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) चुनाव का मतदान शुक्रवार को संपन्न हुआ। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव…

7 months ago

बाजार की विश्वसनीयता को बढ़ावा देना नए ऑफ-प्लान रियल एस्टेट कानून के प्रमुख लाभों में से एक है

मंगलवार को सऊदी मंत्रिपरिषद द्वारा अनुमोदित ऑफ-प्लान रियल एस्टेट परियोजनाओं को बेचने और पट्टे पर…

8 months ago

Crown Prince: सऊदी अरब 21वीं सदी की सबसे बड़ी सफलता की कहानी है

क्राउन प्रिंस और प्रधान मंत्री मोहम्मद बिन सलमान ने कहा कि सऊदी अरब 21वीं सदी…

8 months ago

This website uses cookies.