Breaking News

यूपी में चुने गए विधायक लेंगे आज शपत, पहले सीएम योगी लेंगे शपत

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Vidhan Sabha Election Result 2022) में भारतीय जनता पार्टी को मिली प्रचंड जीत के बाद योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है।

 

यूपी में अब नवनिर्वाचित विधायकों के शपथ लेने की बारी है। 28 मार्च यानी आज सभी विधायकों को विधानसभा में शपथ दिलाई जाएगी। नवनिर्वाचित प्रोटेम स्पीकर रमापति शास्त्री विधानसबा के संभा मंडप में सभी को शपथ दिलाएंगे। बता दें कि इस दौरान सबसे पहले योगी आदित्यनाथ को शपथ दिलाई जाएगी। आदित्यनाथ योगी 11 बजे शपथ ग्रहण करेंगे। वहीं इससे पहले वे 10.30 पर विधानसभा में मीडिया को संबोधित करेंगे।

पहले सीएम योगी लेंगे शपथ

विधायकों के शपथ ग्रहण के कार्यक्रम में सबसे पहले योगी आदित्यनाथ विधायक के तौर पर शपथ लेंगे। इसके बाद एक एक करके सभी विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। वहीं यूपी विधानसभा अध्यक्ष के लिए 29 मार्च को चुनाव कराए जाएंगे। प्रमुख सचिव विधानसभा प्रदीप कुमार दुबे ने पत्र जारी कर बताया है कि अध्यक्ष का चुनाव 29 मार्च को दोपहर 3 बजे विधानसभा मंडप में होगा।बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर सतीश महाना का चुना जाना लगभग तय है।

बता दें कि राज्य की सत्ता दोबारा मिलने के बाद योगी आदित्यनाथ प्रदेश की जनता को बड़ा तोहफा दिया है। योगी आदित्यनाथ ने राज्य में फ्री राशन की योजना को तीन महीने के लिए बढ़ा दिया है। योगी आदित्यनाथ ने इस बात की जानकारी खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी। बता दें कि शपथ ग्रहण व अपनी नई कैबिनेट के साथ बैठक के पहले ही दिन यह फैसला लिया गया है।

The Gulf Indians

Recent Posts

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के लिए मतगणना शुरू, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के सभी चार पदों के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) चुनाव का मतदान शुक्रवार को संपन्न हुआ। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव…

7 months ago

बाजार की विश्वसनीयता को बढ़ावा देना नए ऑफ-प्लान रियल एस्टेट कानून के प्रमुख लाभों में से एक है

मंगलवार को सऊदी मंत्रिपरिषद द्वारा अनुमोदित ऑफ-प्लान रियल एस्टेट परियोजनाओं को बेचने और पट्टे पर…

8 months ago

Crown Prince: सऊदी अरब 21वीं सदी की सबसे बड़ी सफलता की कहानी है

क्राउन प्रिंस और प्रधान मंत्री मोहम्मद बिन सलमान ने कहा कि सऊदी अरब 21वीं सदी…

8 months ago

This website uses cookies.