Breaking News

यूपी में 100 फीसदी वैक्सीनेसन, मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी

UP Covid Vaccination: यूपी में कोरोना वैक्सीन को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा अपडेट दिया है. सीएम ने कहा है कि प्रदेश में अब शत-प्रतिशत पात्र जनसंख्या को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लग गयी है।

 

यूपी में कोरोना वैक्सीन को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा अपडेट दिया है. सीएम ने कहा है कि प्रदेश में अब शत-प्रतिशत पात्र जनसंख्या को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लग गयी है। सीएम ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है।

सीएम ने ट्वीट कर कहा, ‘सभी प्रदेशवासियों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है। पीएम मोदी के के कुशल मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश में शत-प्रतिशत पात्र जनसंख्या को कोविड वैक्सीन की पहली डोज का सुरक्षा कवच प्रदान किया जा चुका है। कोरोना के विरुद्ध इस युद्ध को हम सभी मिलकर अवश्य जीतेंगे।’

यूपी में पिछले 24 घंटे में कोविड के 6,626 नए मामले सामने आए और 6,946 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 54,836 है. वहीं, 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 14,70,45,190 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ लग चुकी है, इनमें से 10,22,99,433 लोगों को दूसरी डोज़ भी लगी है। प्रदेश में 15-18 साल के बच्चों में 92,74,097 को पहली डोज़ लग चुकी है। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने इसकी जानकारी दी है। बता दें कि रविवार यानी 30 जनवरी को भारत की 75 प्रतिशत वयस्क आबादी पूर्ण रूप से वैक्सीनेट हो चुकी है। इसकी जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट के ज़रिए दी, जिसको ना केवल भारत सरकार बल्कि देश में हर व्यक्ति एक बड़ी कामयाबी के तौर पर देख रहा है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कही ये बात

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर कहा, ‘सबका साथ, सबका प्रयास’ के मंत्र के साथ, भारत ने अपनी 75% वयस्क आबादी को वैक्सीन की दोनों डोज लगाने का लक्ष्य हासिल कर लिया है। कोरोना से लड़ाई में हम निरंतर मज़बूत हो रहें है। हमें सभी नियमों का पालन करते रहना है और जल्द से जल्द वैक्सीन लगवानी है।

The Gulf Indians

Recent Posts

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के लिए मतगणना शुरू, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के सभी चार पदों के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) चुनाव का मतदान शुक्रवार को संपन्न हुआ। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव…

8 months ago

बाजार की विश्वसनीयता को बढ़ावा देना नए ऑफ-प्लान रियल एस्टेट कानून के प्रमुख लाभों में से एक है

मंगलवार को सऊदी मंत्रिपरिषद द्वारा अनुमोदित ऑफ-प्लान रियल एस्टेट परियोजनाओं को बेचने और पट्टे पर…

8 months ago

Crown Prince: सऊदी अरब 21वीं सदी की सबसे बड़ी सफलता की कहानी है

क्राउन प्रिंस और प्रधान मंत्री मोहम्मद बिन सलमान ने कहा कि सऊदी अरब 21वीं सदी…

8 months ago

This website uses cookies.