Breaking News

रेलयात्र‍ियों की सुव‍िधा के ल‍िए भारतीय रेलवे ने गोण्‍डा से चलाई जा रही अनारक्ष‍ित स्‍पेशल ट्रेन, फटाफट चेक करें शेड्यलू

रेलयात्र‍ियों की सुव‍िधा के ल‍िए भारतीय रेलवे (Indian Railways) समय-समय पर स्‍पेशल और अनारक्ष‍ित स्‍पेशल ट्रेनों (Un-reserved Special Trains) का संचालन करता रहा है।

 

यात्र‍ियों की मांग और ट्रेनों में अति‍र‍िक्‍त भीड़ के मद्देनजर भी जोनल रेलवे द्वारा खास कदम उठाए जाते रहे हैं। इस द‍िशा में पूर्वोत्‍तर रेलवे (North Eastern Railway) की ओर से यात्री जनता की सुविधा हेतु 05031/05032 गोरखपुर-गोण्डा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी (Gonda-Gorakhpur Unreserved Special Train) का संचलन करने का फैसला क‍िया है।

पूर्वोत्‍तर रेलवे गोरखपुर से 25 जुलाई से तथा गोण्डा से 27 जुलाई से अगली सूचना तक इस ट्रेन का संचलन करेगा। यात्रा के दौरान कोविड-19 (Covid-19) के संबंध में जारी गाइडलाइंस का अनुपालन करना अन‍िवार्य है।

पूर्वोत्‍तर रेलवे प्रवक्‍ता पंकज कुमार स‍िंह के मुताब‍िक ट्रेन संख्‍या 05031 गोरखपुर-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी 25 जुलाई से गोरखपुर से प्रतिदिन 18.25 बजे प्रस्थान कर डोमिनगढ़ से 18.42 बजे, जगतबेला से 18.54 बजे, सहजनवा से 19.04 बजे, सीहापार हाल्ट से 19.10 बजे, मगहर से 19.17 बजे, खलीलाबाद से 19.28 बजे, चुरेब से 19.40 बजे, मुण्डेरवा से 19.50 बजे, ओरवारा से 19.59 बजे, बस्ती से 20.11 बजे, गोविन्दनगर से 20.21 बजे, टिनिच से 20.32 बजे, गौर से 20.54 बजे,बभनान से 21.04 बजे, परसा तिवारी से 21.12 बजे, बभनज्योतिया हॉल्ट से 21.17 बजे, स्वामी नरायण छपिया से 21.25 बजे, मसकनवा से 21.32 बजे, लखपतनगर से 21.42 बजे, मनकापुर से 22.02 बजे, झिलाही से 22.12 बजे, मोतीगंज से 22.27 बजे तथा बरूआचक से 22.52 बजे छूटकर गोण्डा 23.35 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में ट्रेन संख्‍या 05032 गोण्डा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 27 जुलाई से गोण्डा से प्रतिदिन 04.15 बजे प्रस्थान कर बरूआचक से 04.28 बजे, मोतीगंज से 04.38 बजे, झिलाही से 04.46 बजे, मनकापुर से 04.54 बजे, लखपतनगर से 05.02 बजे, मसकनवा से 05.12 बजे, स्वामी नरायण छपिया से 05.20 बजे, बभनज्योतिया हॉल्ट से 05.26 बजे, परसा तिवारी से 05.32 बजे, बभनान से 05.40 बजे, गौर से 05.55 बजे, टिनिच से 06.05 बजे, गोविन्दनगर से 06.25 बजे, बस्ती से 06.48 बजे, ओरवारा से 06.57 बजे, मुण्डेरवा से 07.06 बजे, चुरेब से 07.17 बजे, खलीलाबाद से 07.28 बजे, मगहर से 07.37 बजे, सीहापार हॉल्ट से 07.44 बजे, सहजनवा से 07.54 बजे, जगतबेला से 08.08 बजे तथा डोमिनगढ़ से 08.30 बजे छूटकर गोरखपुर 09.00 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 12 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 14 कोच लगाये जाएंगे।

The Gulf Indians

Recent Posts

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के लिए मतगणना शुरू, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के सभी चार पदों के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) चुनाव का मतदान शुक्रवार को संपन्न हुआ। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव…

2 years ago

बाजार की विश्वसनीयता को बढ़ावा देना नए ऑफ-प्लान रियल एस्टेट कानून के प्रमुख लाभों में से एक है

मंगलवार को सऊदी मंत्रिपरिषद द्वारा अनुमोदित ऑफ-प्लान रियल एस्टेट परियोजनाओं को बेचने और पट्टे पर…

2 years ago

Crown Prince: सऊदी अरब 21वीं सदी की सबसे बड़ी सफलता की कहानी है

क्राउन प्रिंस और प्रधान मंत्री मोहम्मद बिन सलमान ने कहा कि सऊदी अरब 21वीं सदी…

2 years ago

This website uses cookies.