Breaking News

रेलवे ने की यात्रियों की सुविधा के लिए खास पहल, पंच कल्याण महोत्सव पर लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस का होगा अस्थाई ठहराव

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के खास पहल की है। रेलवे ने पंच कल्याण महोत्सव-2023 के उपलक्ष्य में 04 से 11 फरवरी तक 11071-11072 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस का पथरिया स्टेशन 02 मिनट का अस्थायी ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया है।

 

फलस्वरूप 03 से 10 फरवरी, 2023 तक लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 11071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस एक्सप्रेस 08.13 बजे पथरिया स्टेशन पहुँच कर 08.15 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार 03 से 10 फरवरी, 2023 तक बनारस से प्रस्थान करने वाली 11072 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 02.28 बजे पथरिया स्टेशन पहुँच कर 02.30 बजे प्रस्थान करेगी।

स्लाइडिंग बूम लगाए गए

रेलवे द्वारा रेल समपारों पर संरक्षा सुदृढ़ करने के लिये स्लाइडिंग बूम बैरियर का प्रावधान किया जा रहा है। इस बैरियर का उपयोग समपार फाटक के टूट जाने अथवा डैमेज हो जाने की स्थिति में किया जाता है।

सिगनल इन्टरलाॅक्ड गेटों पर बैरियर के टूट जाने पर टेªनों का संचलन रिस्ट्रिक्टेड गति से करना पड़ता है। स्लाइडिंग बूम लग जाने से फाटक के टूटने अथवा डैमेज होने पर स्लाइडिंग बूम का उपयोग कर प्रापर सिगनल पर टेªनों का संचलन होता है, जिससे संरक्षा के साथ-साथ समय पालन में भी सुधार हो रहा है।

अभी तक पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल पर 236 एवं लखनऊ मंडल पर 173 तथा वाराणसी मंडल पर 221 सहित कुल 630 समपार फाटकों को स्लाइडिंग बूम बैरियर से युक्त किया गया है। शेष समपारों पर भी स्लाइडिंग बूम बैरियर लगाने हेतु इस 2023-24 के बजट में रू0 6 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

The Gulf Indians

Recent Posts

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के लिए मतगणना शुरू, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के सभी चार पदों के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) चुनाव का मतदान शुक्रवार को संपन्न हुआ। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव…

2 years ago

बाजार की विश्वसनीयता को बढ़ावा देना नए ऑफ-प्लान रियल एस्टेट कानून के प्रमुख लाभों में से एक है

मंगलवार को सऊदी मंत्रिपरिषद द्वारा अनुमोदित ऑफ-प्लान रियल एस्टेट परियोजनाओं को बेचने और पट्टे पर…

2 years ago

Crown Prince: सऊदी अरब 21वीं सदी की सबसे बड़ी सफलता की कहानी है

क्राउन प्रिंस और प्रधान मंत्री मोहम्मद बिन सलमान ने कहा कि सऊदी अरब 21वीं सदी…

2 years ago

This website uses cookies.