Business

रेलिगेयर एंटरप्राइजेज की चेयरपर्सन ने कहा, आरएफएल का ऋण पुनर्गठन दिसंबर तक पूरा हो जाएगा

नई दिल्ली: 

रेलिगेयर एंटरप्राइजेज की चेयरपर्सन रशिम सलूजा ने रेलिगेयर फिनवेस्ट लि. (आरएफएल) का ऋण पुनर्गठन दिसंबर तक पूरा होने की उम्मीद जताई है. उन्होंने कहा कि अगले वित्त वर्ष से कंपनी नया कारोबार शुरू कर सकेगी. कंपनी के प्रबंधन में 2018 के बाद बदलाव के बाद से वह ऋणदाताओं को 6,500 करोड़ रुपये का भुगतान कर चुकी है.

रेलिगेयर एंटरप्राइेजेज की गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी आरएफएल कमजोर वित्तीय सेहत की वजह से जनवरी, 2018 से रिजर्व बैंक की सुधारात्मक कार्रवाई योजना (सीएपी) के तहत है। इसके चलते कंपनी के नए कारोबार लेने पर रोक है. पूर्व प्रवर्तकों शिविंदर सिंह और मालविंदर सिंह बंधुओं के कथित रूप से कोष के दुरुपयोग की वजह से कंपनी वित्तीय संकट में है.

सलूजा ने पीटीआई-भाषा से साक्षात्कार में कहा, ‘‘बुरा समय पीछे छूट चुका है. हमारे अन्य सभी कारोबार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. आरएफएल की स्थिति भी धीरे-धीरे ठीक हो रही है. दो साल पहले आरएफएल के चारों पहिए फंसे हुए थे। आज पहिए जमीन पर आ गए हैं. हम इन्हें आगे बढ़ाने के लिए नए सिरे से ईंधन डाल रहे हैं.”आरएफएल के अलावा रेलिगेयर एंटरप्राइजेज की अन्य अनुषंगियां केयर हेल्थ इंश्योरेंस लि. (सीएचआईएल) और रेलिगेयर ब्रोकिंग लि. हैं.

कर्ज के बोझ से दबी आरएफएल की अनुषंगी कंपनी रेलिगेयर हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन लि. (आरएचडीएफसीएल) है। यह कंपनी सस्ते मकानों के लिए कर्ज उपलब्ध कराती है. सलूजा ने कहा कि पूर्ववर्ती प्रवर्तकों की गड़बड़ियों की वजह से आरएफएल अब भी जूझ रही है. पूर्व प्रवर्तकों ने कंपनी के साथ 4,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की. उन्होंने कहा कि इस पैसे वसूली के लिए कानूनी और अन्य तरीके अपनाए जा रहे हैं.

सलूजा ने पीटीआई-भाषा से साक्षात्कार में कहा, ‘‘बुरा समय पीछे छूट चुका है. हमारे अन्य सभी कारोबार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. आरएफएल की स्थिति भी धीरे-धीरे ठीक हो रही है. दो साल पहले आरएफएल के चारों पहिए फंसे हुए थे। आज पहिए जमीन पर आ गए हैं. हम इन्हें आगे बढ़ाने के लिए नए सिरे से ईंधन डाल रहे हैं.”आरएफएल के अलावा रेलिगेयर एंटरप्राइजेज की अन्य अनुषंगियां केयर हेल्थ इंश्योरेंस लि. (सीएचआईएल) और रेलिगेयर ब्रोकिंग लि. हैं.

कर्ज के बोझ से दबी आरएफएल की अनुषंगी कंपनी रेलिगेयर हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन लि. (आरएचडीएफसीएल) है। यह कंपनी सस्ते मकानों के लिए कर्ज उपलब्ध कराती है. सलूजा ने कहा कि पूर्ववर्ती प्रवर्तकों की गड़बड़ियों की वजह से आरएफएल अब भी जूझ रही है. पूर्व प्रवर्तकों ने कंपनी के साथ 4,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की. उन्होंने कहा कि इस पैसे वसूली के लिए कानूनी और अन्य तरीके अपनाए जा रहे हैं.

The Gulf Indians

Recent Posts

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के लिए मतगणना शुरू, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के सभी चार पदों के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) चुनाव का मतदान शुक्रवार को संपन्न हुआ। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव…

2 years ago

बाजार की विश्वसनीयता को बढ़ावा देना नए ऑफ-प्लान रियल एस्टेट कानून के प्रमुख लाभों में से एक है

मंगलवार को सऊदी मंत्रिपरिषद द्वारा अनुमोदित ऑफ-प्लान रियल एस्टेट परियोजनाओं को बेचने और पट्टे पर…

2 years ago

Crown Prince: सऊदी अरब 21वीं सदी की सबसे बड़ी सफलता की कहानी है

क्राउन प्रिंस और प्रधान मंत्री मोहम्मद बिन सलमान ने कहा कि सऊदी अरब 21वीं सदी…

2 years ago

This website uses cookies.