पेरिस:
फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने लंदन से लौटे अपने एक नागरिक में नए ब्रिटिश कोरोनावायरस (British Coronavirus) वैरिएंट की पुष्टि की है. ब्रिटेन में उपजे नए कोरोनावायरस स्ट्रेन (New Coronavirus Strain) को विशेषज्ञों ने अधिक संक्रामक और घातक बताया है. इससे डर कर 50 से अधिक देशों ने ब्रिटेन पर यात्रा प्रतिबंध लगा दिया है.
फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार देर रात जारी बयान में कहा, “पहला फ्रांसीसी मामला- ब्रिटेन में रहने वाले एक नागरिक में पाया गया जो 19 दिसंबर को लंदन से आया था- रोगी मध्य फ्रांस के टूर्स में अपने घर पर स्वैच्छिक आइसोलेशन में है. वह बिना लक्षण वाले स्ट्रेन से पीड़ित पाया गया है.”
बयान में कहा गया है कि लंदन से लौटने के बाद 21 दिसंबर को उसकी जांच की गई, जिसमें वह नए स्ट्रेन से पॉजिटिव पाया गया. बयान में कहा गया है कि स्वास्थ्य अधिकारी लंदन से लौटे रोगी की देखभाल करने वाले स्वास्थ्य पेशेवरों के भी कॉन्टैक्ट की ट्रेसिंग कर रहे हैं, ताकि उसका प्रसार रोका जा सके. मंत्रालय ने कहा है कि अगर किसी संपर्क में आए व्यक्ति में लक्षण मिलते हैं तो उसे तुरंत आइसोलेट किया जाय.
बयान में कहा गया है कि राष्ट्रीय पाश्चर संस्थान के विशेषज्ञ प्रयोगशालाओं द्वारा इस पहले मामले के अलावा, कई अन्य सकारात्मक नमूने, जो “सुझाव दे सकते हैं कि VOC 202012/01 संस्करण का प्रसार किया जा रहा है” का परीक्षण किया जा रहा है.
सोमवार को ही फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्री ओलिवियर वेरन ने स्वीकार किया था कि यह संभव है कि देश में पहले से ही नया कोविड स्ट्रेन मौजूद हो. इटली के अधिकारियों ने भी रोम में इस तरह के पहले मरीज की पहचान की है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने डेनमार्क, नीदरलैंड और आस्ट्रेलिया में इस तरह के नौ मरीजों की पुष्टि की है.
दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) चुनाव का मतदान शुक्रवार को संपन्न हुआ। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव…
आखिरकार वो घड़ी आ ही गई जिसका परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के फैंस बेसब्री…
देश के बैंकों में 35 हजार करोड़ रुपये ऐसे पड़े हैं, जिन पर किसी ने…
आमिर खान की फिल्म '3 इडियट्स' में लाइब्रेरियन 'दुबे जी' का किरदार निभाने वाले अखिल…
मंगलवार को सऊदी मंत्रिपरिषद द्वारा अनुमोदित ऑफ-प्लान रियल एस्टेट परियोजनाओं को बेचने और पट्टे पर…
क्राउन प्रिंस और प्रधान मंत्री मोहम्मद बिन सलमान ने कहा कि सऊदी अरब 21वीं सदी…
This website uses cookies.