Entertainment

‘लक्ष्मी बम’ के गाने ‘बुर्ज खलीफा’ का टीजर रिलीज, इस अंदाज में दिखे अक्षय और कियारा- देखें Video

नई दिल्ली: 

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की आगामी फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ (Laxmmi Bomb) जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज बना हुआ है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया गया था, जिसे आमिर खान सहित कई सितारों ने पसंद किया था. अब रविवार को अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म  ‘लक्ष्मी बम’ (Laxmmi Bomb) का गाना ‘बुर्ज खलीफा’ (Burj Khalifa) रिलीज होने वाला है. लेकिन इससे पहले गाने का टीजर रिलीज कर दिया गया है.

 

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने ‘बुर्ज खलीफा’ (Burj Khalifa) गाने के टीजर को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है.  ‘लक्ष्मी बम’ (Laxmmi Bomb) यह गाना एक पार्टी सॉन्ग है. टीजर में अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी दुबई और उसके आसपास के लोकेशन में रोमांस करते नजर आ रहे हैं. इस टीजर को शेयर कर अक्षय कुमार ने लिखा है: “साल का पहले और सबसे बड़े पार्टी सान्ग के लिए तैयार हो जाओ.”

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के गाने के टीजर पर फैन्स खूब रिएक्शन देने लगे हैं. बता दें कि फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ (Laxmmi Bomb) भारत में सिर्फ 24 घंटे में 70 मिलियन व्यूज के साथ सबसे ज्यादा देखा जाने वाला फिल्म ट्रेलर साबित हुआ था. इस फिल्म में अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. पहले यह फिल्म इसी साल मई में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना और लॉकडाउन के कारण लक्ष्मी बम की रिलीज डेट टाल दी गई. लक्ष्मी बम हिंदी भाषा आधारित हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसे साउथ के एक्टर राघव लॉरेंस ने डायरेक्ट किया है. अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की इस फिल्म फॉक्स स्टार स्टूडियोज और केप ऑफ गुड फिल्म्स के बैनर तले तैयार किया है.

The Gulf Indians

Recent Posts

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के लिए मतगणना शुरू, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के सभी चार पदों के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) चुनाव का मतदान शुक्रवार को संपन्न हुआ। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव…

2 years ago

बाजार की विश्वसनीयता को बढ़ावा देना नए ऑफ-प्लान रियल एस्टेट कानून के प्रमुख लाभों में से एक है

मंगलवार को सऊदी मंत्रिपरिषद द्वारा अनुमोदित ऑफ-प्लान रियल एस्टेट परियोजनाओं को बेचने और पट्टे पर…

2 years ago

Crown Prince: सऊदी अरब 21वीं सदी की सबसे बड़ी सफलता की कहानी है

क्राउन प्रिंस और प्रधान मंत्री मोहम्मद बिन सलमान ने कहा कि सऊदी अरब 21वीं सदी…

2 years ago

This website uses cookies.