Entertainment

Bigg Boss 14 Winner: रुबीना दिलैक बनी बिग बॉस 14 की विनर

नई दिल्ली: 

टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक को बिग बॉस 14 के घर में देखने के बाद हर कोई उनकी खूबसूरती का कायल हो गया है. फैन्स ने उनको बिग बॉस 14 की सबसे खूबसूरत कंटेस्टेंट का खिताब दिया. रुबीना दिलैक की सादगी और बेबाक अंदाज़ ने हर किसी को उनसे प्यार करने पर मजबूर कर दिया है. जैसे- जैसे बिग बॉस का गैम आगे बढ़ता गया, रुबीना दिलैक की पॉपुलैरिटी आसमान छूने लगी और देखते ही देखते रुबीना दिलैक बिग बॉस के इतिहास में सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा ट्रेंड करने वाली कंटेस्टेंट बन गईं. 20 हफ्तों तक चले बिग बॉस 14  में अपनी सच्चाई, ईमानदारी और दबंग एटीट्यूडट के लिए जानी-जाने वाली रुबीना दिलैक ने बिग बॉस 14 के विनर का खिताब अपने नाम कर लिया है.

 

 

रुबीना हिमाचल प्रदेश के शिमला की रहने वाली हैं. रुबीना ने अपनी पढ़ाई भी शिमला से की है. बिग बॉस 14 के घर में अपने और अपने पति अभिनव शुक्ला के लिए घर वालों के सामने चट्टान की तरह खड़े होकर उनका सामना करने वाली रुबीना अपने स्कूल के दिनों में नेशनल लेवल की डिबेट चैंपियन भी रह चुकी हैं. साल 2006 में रुबीना मिस शिमला भी रह चुकी हैं. इसके बाद साल 2008 में उन्होंने मिस नॉर्थ इंडिया पेजेंट का खिताब भी अपने नाम किया था.

बिग बॉस 14 की सबसे लोकप्रिय कंटेस्टेंट रुबीना दिलैक ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2008 में ज़ी टीवी के सीरियल छोटी बहू से की थी. इस सीरियल में रुबीना के अपोज़िट अविनाश सचदेव थे. इस सीरियल में उन्होंने एक डरपोक और मासूम लड़की का किरदार निभाया था, जिसमें उनका नाम राधिका था. इस सीरियल से रुबीना को काफी अच्छी पहचान मिली और इसके बाद वो साल 2011 में इसी सीरियल के सिक्वल छोटी बहू 2 में दिखाई दीं. इसके बाद रुबीना सास बिना ससुराल और पुनर्विवाह जैसे शो में भी लोगों का मनोरंजन करती नज़र आईं.

रुबीना ने यूं तो कई शो में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाया है, लेकिन उनको सबसे बड़ी पहचान और शौहरत कलर्स टीवी के सबसे फेमस शो ‘शक्ति अस्तित्व के एहसास की’ से मिली. इस सीरियल में उन्होंने  किन्नर बहू का किरदार निभाया, जिसका नाम सौम्या था. किन्नर बहू के रूप में सौम्या हर घर में मशहूर हो गईं और उनकी शानदार एक्टिंग को भी लोगों ने खूब सराहा.

रुबीना दिलैक ने बिग बॉस 14 में अपने पति के साथ एंट्री ली थी. कई सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद रुबीना और अभिनव 2018 में शादी के बंधन में बंधे. बिग बॉस में रुबीना की जर्नी काफी चैलेंजिंग रही.  कई बार उन्हें सलमान खान से डांट भी पड़ी तो कंटेस्टेंट्स के तीखी बातें भी सुन्नी पड़ीं. लेकिन रुबीना ने खूद को टूटने नहीं दिया. उन्होंने हर गलत चीज़ को लेकर बिना किसी से डरे अपनी आवाज़ उठाई और देशभर की महिलाओं के लिए एक पावरफुल महिला की शानदार मिसाल कायम की.

The Gulf Indians

Recent Posts

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के लिए मतगणना शुरू, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के सभी चार पदों के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) चुनाव का मतदान शुक्रवार को संपन्न हुआ। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव…

2 years ago

बाजार की विश्वसनीयता को बढ़ावा देना नए ऑफ-प्लान रियल एस्टेट कानून के प्रमुख लाभों में से एक है

मंगलवार को सऊदी मंत्रिपरिषद द्वारा अनुमोदित ऑफ-प्लान रियल एस्टेट परियोजनाओं को बेचने और पट्टे पर…

2 years ago

Crown Prince: सऊदी अरब 21वीं सदी की सबसे बड़ी सफलता की कहानी है

क्राउन प्रिंस और प्रधान मंत्री मोहम्मद बिन सलमान ने कहा कि सऊदी अरब 21वीं सदी…

2 years ago

This website uses cookies.