Breaking News

CM धामी ने थारु राजकीय इंटर कॉलेज खटीमा में की ‘परीक्षा पे चर्चा’, कहा- उनके जीवन में विद्यालय का रहा बहुत बड़ा योगदान

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को अपने गृह नगर खटीमा में थारु राजकीय इंटर कॉलेज पहुंच कर ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों की जिज्ञासाओं को शांत किया। बच्चों ने भी उनसे खुल कर बात की।

 

मुख्यमंत्री स्वयं इस विद्यालय के छात्र रहे हैं। श्री धामी ने कहा कि उनके आगे बढ़ने में इस विद्यालय का बहुत बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने छात्रों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा के दौरान उत्पन्न तनाव, जिज्ञासा आदि पर मार्गदर्शन किया है, श्री धामी ने कहा कि तनाव से दूर रहने हेतु एक्जाम वारियर को परीक्षा पे चर्चा पुस्तक को अवश्य पढ़ना चाहिए।

उन्होंने कालेज की छात्रा अष्टवी राज के सवाल के जवाब में कहा कि परीक्षा से घबराने की जरूरत नहीं है। कठिन विषय को अधिक समय दीजिए। शिक्षकों, दोस्तों के साथ चर्चा कीजिए।

उन्होंने कहा कि व्यक्ति स्वयं के लिए सबसे अच्छा टाइम मैनेजर होता है। आवश्यकतानुसार समय का प्रबंधन करें। प्रातःकाल उठें तथा दिनचर्या में व्यायाम एवं खेलों को भी शामिल करें।मोहम्मद रेहान ने प्रश्न के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी को अपनी पसंद के अनुसार एक क्षेत्र का चयन करना चाहिए। रूचि के अनुसार कैरियर का विकल्प चुनना चाहिए। हमारे गुरु एवं अभिभावक इसमें हमारा गाइड का काम कर सकते हैं।

मोहम्मद आरिफ के परीक्षा नजदीक आते ही पर प्रेशर एवं डिप्रेशन के सवाल पर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘मन के जीते जीत है, मन के हारे हार।’ श्री धामी ने कहा कि परीक्षा से डरने की जरूरत नहीं है। प्रश्न पाठ्यक्रम के बाहर से भी नहीं आयेंगे। इसलिए पूरी निष्ठा, ईमानदारी एवं लगन से पढ़ाई करें व व्यायाम एवं खेलकूद को भी अपने जीवन में शामिल करें।

प्रेरणा के अब और तब की पढ़ाई में परिवर्तन के संदर्भ में उन्होंने कहा कि आधुनिक समय मेंं तकनीक का अधिक प्रयोग हो रहा है। प्रियांशी के नकारात्मक विचारों से कैसे बचें के जवाब में श्री धामी ने कहा कि हमेशा सकारात्मक सोच रखें। इससे जीवन में नयी उमंग आयेगी। उन्होंने कहा कि सोच के दायरे को व्यापक रखें। स्वामी विवेकानंद ने भी कहा कि मनुष्य अनंत शक्ति एव उर्जा का भंडार है।

आरिश ने प्रश्न के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार नई स्पोर्ट्स नीति लेकर आई है जिसमें प्रावधान किया गया है कि यदि कोई खेल क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करता है तो उसके बाहर आने जाने, रहने, खाने के साथ ही नौकरी की भी व्यवस्था सरकार की जा रही है। उन्होंने कहा कि नौकरियों में खेल का कोटा शुरू कर रहे हैं।

इसके बाद मुख्यमंत्री ने स्कूल में आधुनिक ऑडोटोरियम बनाने, भवन की मरम्मत कराने तथा खेल मैदान के सौंदर्यघकरण की घोषणा की। इस दौरान जिलाधिकारी युगल किशोर पंत, एसएसपी मंजूनाथ टीसी, मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, मुख्य शिक्षाधिकारी आरसी आर्य उपस्थित थे।

The Gulf Indians

Recent Posts

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के लिए मतगणना शुरू, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के सभी चार पदों के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) चुनाव का मतदान शुक्रवार को संपन्न हुआ। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव…

7 months ago

बाजार की विश्वसनीयता को बढ़ावा देना नए ऑफ-प्लान रियल एस्टेट कानून के प्रमुख लाभों में से एक है

मंगलवार को सऊदी मंत्रिपरिषद द्वारा अनुमोदित ऑफ-प्लान रियल एस्टेट परियोजनाओं को बेचने और पट्टे पर…

8 months ago

Crown Prince: सऊदी अरब 21वीं सदी की सबसे बड़ी सफलता की कहानी है

क्राउन प्रिंस और प्रधान मंत्री मोहम्मद बिन सलमान ने कहा कि सऊदी अरब 21वीं सदी…

8 months ago

This website uses cookies.