Entertainment

Hina Khan ने खूबसूरत अंदाज से जीता फैन्स का दिल, देखें एक्ट्रेस की एक से एक Pics

नई दिल्ली: 

हिना खान (Hina Khan) टीवी इंडस्ट्री में धमाल मचाने के बाद बॉलीवुड में भी डेब्यू कर चुकी हैं. साथ ही इन दिनों एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी हंगामा मचाए हुए हैं. हिना खान (Hina Khan) लगातार अपने लेटेस्ट फोटोशूट के जरिए सुर्खियों में हैं. उन्होंने फिर से अपनी कुछ तस्वीरों को फैन्स के बीच शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस कमाल की लग रही हैं. हिना खान (Hina Khan Pics) ने इन तस्वीरों को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर की हैं, जो देखते ही देखते वायरल हो गईं.

इन तस्वीरों में हिना खान (Hina Khan) की स्टाइल के साथ-साथ उनके एक्सप्रेशन भी तारीफ के लायक हैं. तस्वीरों में हिना खान के एक्सप्रेशन पल-पल बदल रहे हैं जो कि काफी शानदार लग रहे हैं. हिना खान ने तस्वीरों को शेयर कर लिखा: “स्माइल. आप सुंदर हो.” अभी तक एक्ट्रेस की फोटोज को 14 लाख 79 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. बता दें कि इससे पहले भी हिना खान ने अपने अंदाज से कई बार सुर्खियां बटोरी हैं.

बता दें कि हिना खान (Hina Khan) ने टीवी की दुनिया में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से दमदार पहचान बनाई. इसके बाद वह ‘खतरों के खिलाड़ी’ और ‘बिग बॉस 13’ जैसे रिएलिटी शो में भी हाथ आजमाती दिखाई दीं. टीवी की दुनिया में संस्कारी बहू का किरदार निभाने के बाद एक्ट्रेस ने ‘कसौटी जिंदगी की’ में कोमोलिका का रोल भी बखूबी निभाया था. टीवी के बाद एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में फिल्म ‘हैक्ड’ के जरिए अपना कदम रखा और इस फिल्म के जरिए भी उन्होंने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी. हाल ही में हिना खान बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में सीनियर कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आईं थीं.

The Gulf Indians

Recent Posts

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के लिए मतगणना शुरू, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के सभी चार पदों के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) चुनाव का मतदान शुक्रवार को संपन्न हुआ। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव…

2 years ago

बाजार की विश्वसनीयता को बढ़ावा देना नए ऑफ-प्लान रियल एस्टेट कानून के प्रमुख लाभों में से एक है

मंगलवार को सऊदी मंत्रिपरिषद द्वारा अनुमोदित ऑफ-प्लान रियल एस्टेट परियोजनाओं को बेचने और पट्टे पर…

2 years ago

Crown Prince: सऊदी अरब 21वीं सदी की सबसे बड़ी सफलता की कहानी है

क्राउन प्रिंस और प्रधान मंत्री मोहम्मद बिन सलमान ने कहा कि सऊदी अरब 21वीं सदी…

2 years ago

This website uses cookies.