Sports

Ind Vs Aus 3rd T20I: दर्शक दीर्घा में दिखा विराट कोहली का ‘डुप्लीकेट’, देखकर भारतीय कप्तान का रहा ऐसा रिएक्शन

AUS vs Ind 3rd T20I: तीसरे टी-20 में एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला, जब दर्शक दीर्घा में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का डुप्लीकेट मैच का लुत्फ उठाते हुए दिखाई दिया. इतना ही नहीं जब कैमरामैन ने कोहली के डुप्लीकेट को मैदान पर लगे स्क्रीन पर दिखाया तो भारतीय कप्तान अपने डुप्लीकेट को देखकर काफी हैरान भी दिख. सोशल मीडिया पर कोहली के डुप्लीकेट की तस्वीर काफी वायरल हो रही है. बता दें कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 क्रिकेट सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में मंगलवार को भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. भारतीय टीम पहले दोनों मैच के साथ सीरीज जीत चुकी है लिहाजा यह महज औपचारिकता का मैच है. भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. आस्ट्रेलियाई टीम में नियमित कप्तान आरोन फिंच की वापसी हुई है जो चोट के कारण दूसरे मैच से बाहर थे.

तीसरे टी-20 में एरोन फिंच की वापसी हुई है लेकिन बल्लेबाजी करते समय नाकाम रहे और बिना कोई रन बनाए आउट हुए. वहीं, दूसरी ओर मैथ्यू वेड ने अपने टी-20 इंटरनेशनल का तीसरा अर्धशतक जमा दिया है. स्टीव स्मिथ 24 रन बनाकर आउट हुए. मैथ्यू वेड टी-20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा अर्धशतक जमाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर भी बन गए हैं. वहीं, फिंच बिना कोई रन बनाए आउट हुए. भारत के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा दफा डक पर आउट होने वाले कप्तान फिंच बन गए हैं. फिंच ने इस मामले में श्रीलंका के लसिथ ्मलिंगा की बराबरी की है. मलिंगा श्रीलंकाई कप्तान के तौर पर भारत के खिलाफ खेलते हउए 3 बार डक पर आउट हुए थे.

 

The Gulf Indians

Recent Posts

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के लिए मतगणना शुरू, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के सभी चार पदों के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) चुनाव का मतदान शुक्रवार को संपन्न हुआ। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव…

2 years ago

बाजार की विश्वसनीयता को बढ़ावा देना नए ऑफ-प्लान रियल एस्टेट कानून के प्रमुख लाभों में से एक है

मंगलवार को सऊदी मंत्रिपरिषद द्वारा अनुमोदित ऑफ-प्लान रियल एस्टेट परियोजनाओं को बेचने और पट्टे पर…

2 years ago

Crown Prince: सऊदी अरब 21वीं सदी की सबसे बड़ी सफलता की कहानी है

क्राउन प्रिंस और प्रधान मंत्री मोहम्मद बिन सलमान ने कहा कि सऊदी अरब 21वीं सदी…

2 years ago

This website uses cookies.