Sports

IPL 2020: AB de Villiers के तूफान में उड़ा KKR, 33 गेंद पर ठोक डाले 73 रन – देखें पूरी पारी का Video

IPL 2020 RCB Vs KKR: आईपीएल (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स (Royal Challengers Bangalore Vs Kolkata Knight Riders) के बीच मुकाबला खेला गया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) ने एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) की 33 गेंद में 73 रन की ताबड़तोड़ पारी के बाद शानदार गेंदबाजी से कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 82 रन से मात दी. मैच शारजाह (Sharjah Cricket Stadium) में हो रहा था. फैन्स को उम्मीद थी कि इस ग्राउंड पर रनों की बरसात होगी. हुआ भी कुछ ऐसा ही एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने तूफानी पारी खेली. उन्होंने हर गेंदबाज की गेंद पर चौके-छक्के जड़े. सोशल मीडिया (Social Media) पर उनकी पारी का वीडियो काफी तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

डिविलियर्स टीम के स्कोर को इतना दूर ले गए कि कोलकाता के लिए उसको पूरा करना मुश्किल हो गया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की शुरुआत अच्छी रही. देवदत्त पडिक्कल और एरॉन फिंच ने शानदार शुरुआत दी और फिर विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने मिलकर 100 रनों की पार्टनरशिप की. डिविलियर्स ने 73 रन की पारी में 6 छक्के और 5 चौके लगाए.

 

 

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने (आरसीबी) ने डिविलियर्स और कप्तान विराट कोहली (नाबाद 33 रन) के साथ उनकी तीसरे विकेट के लिये 7.4 ओवर में नाबाद 100 रन की साझेदारी से दो विकेट पर 194 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 112 रन ही बना सकी.

 

आरसीबी इस जीत से सात मैचों में 10 अंक लेकर तीसरे स्थान पर पहुंच गयी जबकि कप्तान दिनेश कार्तिक की टीम के इतने ही मैचों में आठ अंक हैं और फिलहाल वो चौथे स्थान पर काबिज है.

कोहली ने केकेआर पर दबाव बनाने के लिये स्पिनरों का सही समय पर इस्तेमाल किया. वाशिंगटन सुंदर ने शानदार गेंदबाजी जारी रखते हुए चार ओवर में महज 20 रन देकर दो विकेट जबकि युजवेंद्र चहल ने चार ओवर में सिर्फ 12 रन देकर एक विकेट हासिल किया.

The Gulf Indians

Recent Posts

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के लिए मतगणना शुरू, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के सभी चार पदों के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) चुनाव का मतदान शुक्रवार को संपन्न हुआ। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव…

8 months ago

बाजार की विश्वसनीयता को बढ़ावा देना नए ऑफ-प्लान रियल एस्टेट कानून के प्रमुख लाभों में से एक है

मंगलवार को सऊदी मंत्रिपरिषद द्वारा अनुमोदित ऑफ-प्लान रियल एस्टेट परियोजनाओं को बेचने और पट्टे पर…

8 months ago

Crown Prince: सऊदी अरब 21वीं सदी की सबसे बड़ी सफलता की कहानी है

क्राउन प्रिंस और प्रधान मंत्री मोहम्मद बिन सलमान ने कहा कि सऊदी अरब 21वीं सदी…

8 months ago

This website uses cookies.