Sports

IPL 2020 Final: पोलार्ड बोले, विश्वकप फाइनल के बाद सबसे बड़ा मुकाबला है IPL का फाइनल

नई दिल्ली, जेएनएन। इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी टीम मुंबई इंडियंस आज शाम अपने छठे फाइनल में खेलने उतरेगी। टीम के पास पांचवीं बार यह खिताब जीतने का मौका होगा। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत दर्ज करने के साथ ही मुंबई 5 बार यह ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बन सकती है। टीम के अनुभवी ऑलराइडंर कीरोन पोलार्ड ने फाइनल मैच को विश्व कप के बाद सबसे अहम बताया है।

मुंबई इंडियंस के एक वीडियो पोलार्ड ने फाइनल के बारे में बातें करते हुए इसको आईसीसी विश्व कप के बाद सबसे बड़ा मैच बताया। पोलार्ड ने कहा, फाइनल में हो, इस खेल का नाम ही दबाव है। हर कोई यह दबाव लेता है। आप जीतना चाहते है और गलतियां नहीं करना चाहते लेकिन इन सभी को भूलकर आखिर में आपको फाइनल मैच को भी किसी आम मुकाबले की तरह से ही लेना होता है। बस वहां जाइए, अपने में मजा कीजिए और उस माहौल का आनंद उठाइए।

पोलार्ड ने बताया कि आइपीएल का फाइनल किसी विश्व कप फाइनल की तरह ही बड़ा है। यह उनके लिए उसके बाद सबसे अहम मैच है। उन्होंने कहा, हां यह तो है कि इस फाइनल में दर्शकों की भीड़ नहीं होगी लेकिन इसका जो असर है उसका मजा उठाना है। यह एक आइपीएल का फाइनल है, विश्व कप के बाद यह सबसे बड़ी जीत होती है।

मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने कहा, यह बस क्रिकेट का एक और मुकाबला है। हम इसके बारे में इतना ज्यादा भी नहीं सोच रहे हैं जब तक कि अपने प्लान के मुताबिक चले और अपने काम को अच्छी तरह से करते हैं तो यह बस गेंद और बल्ले तथा रन और विकेट का खेल है। इसी वजह से हम इस प्रतियोगिता का मजा उठाएंगे।

The Gulf Indians

Recent Posts

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के लिए मतगणना शुरू, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के सभी चार पदों के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) चुनाव का मतदान शुक्रवार को संपन्न हुआ। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव…

8 months ago

बाजार की विश्वसनीयता को बढ़ावा देना नए ऑफ-प्लान रियल एस्टेट कानून के प्रमुख लाभों में से एक है

मंगलवार को सऊदी मंत्रिपरिषद द्वारा अनुमोदित ऑफ-प्लान रियल एस्टेट परियोजनाओं को बेचने और पट्टे पर…

8 months ago

Crown Prince: सऊदी अरब 21वीं सदी की सबसे बड़ी सफलता की कहानी है

क्राउन प्रिंस और प्रधान मंत्री मोहम्मद बिन सलमान ने कहा कि सऊदी अरब 21वीं सदी…

8 months ago

This website uses cookies.