Entertainment

Master Box Office Collection Day 1: ‘मास्टर’ का सिनेमाघरों में तूफान, देश के साथ-साथ विदेश में भी की ताबड़तोड़ कमाई

Master Box Office Collection Day 1: साउथ के सुपरस्टार थलपति विजय (Thalapathy Vijay) और विजय सेतुपती (Vijay Sethupathi) की फिल्म ‘विजय द मास्टर’ (Vijay The Master) रिलीज हो चुकी है, जिसने आते ही सिनेमाघरों में धमाल मचाकर रख दिया है. कोविड-19 जैसी स्थिति के दौरान भी ‘विजय द मास्टर’ (Vijay The Master Box Office Collection) फिल्म ने सिनेमाघरों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया. खास बात तो यह है कि न केवल भारत में, बल्कि ऑस्ट्रेलिया और यूएई जैसे देशों में भी ‘विजय द मास्टर’ फिल्म ने सिनेमाघरों में धूम मचाकर रख दी. ऑस्ट्रेलिया जैसे देश में भी विजय सेतुपति और थलपति विजय की फिल्म ने पहले दिन करीब 2,48,000 डॉलर की कमाई की है. इसके जरिए फिल्म ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी दक्षिण भारतीय फिल्म बनी है.

‘विजय द मास्टर’ (Vijay The Master) न केवल ऑस्ट्रेलिया में, बल्कि यूएई में भी धमाल मचा रही है. बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक दक्षिण भारतीय फिल्म अगस्त में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म ‘टेनेट’ को भी पीछे छोड़ सकती है. वहीं, भारत में विजय द मास्टर फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी क्रेज देखने को मिला. लोगों की भीड़ को देखकर ऐसा लग रहा था मानों कोई महामारी न हो. फिल्म के लिए बैंगलोर और हैदराबाद में भी लोगों बड़ी मात्रा में एडवांस टिकट बुक की हुई थी. खास बात तो यह है कि तमिल वर्जन के लिए मुंबई और दिल्ली जैसे हिंदी प्रदेश में भी काफी क्रेज देखने को मिला.

‘विजय द मास्टर’ (Vijay The Master) का हिंदी वर्जन 14 जनवरी को रिलीज होगा, लेकिन उसके लिए भी लोग बड़ी मात्रा में एडवांस टिकट बुक कर रहे हैं. कोरोना वायरस जैसी स्थिति के दौरान विजय सेतुपति और थलपति विजय की यह फिल्म सबसे बड़ी रिलीज साबित हुई है. फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक विजय द मास्टर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुनामी साबित होगी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “मास्टर ने लाजवाब शुरुआत की है. उसने दर्शकों को वह दिया, जो वह देखना चाहते थे और वह आपको निराश भी नहीं होने देंगे.”

The Gulf Indians

Recent Posts

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के लिए मतगणना शुरू, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के सभी चार पदों के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) चुनाव का मतदान शुक्रवार को संपन्न हुआ। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव…

7 months ago

बाजार की विश्वसनीयता को बढ़ावा देना नए ऑफ-प्लान रियल एस्टेट कानून के प्रमुख लाभों में से एक है

मंगलवार को सऊदी मंत्रिपरिषद द्वारा अनुमोदित ऑफ-प्लान रियल एस्टेट परियोजनाओं को बेचने और पट्टे पर…

8 months ago

Crown Prince: सऊदी अरब 21वीं सदी की सबसे बड़ी सफलता की कहानी है

क्राउन प्रिंस और प्रधान मंत्री मोहम्मद बिन सलमान ने कहा कि सऊदी अरब 21वीं सदी…

8 months ago

This website uses cookies.