Business

Stock Market: नए शिखर पर सेंसेक्‍स और निफ्टी, कोरोना वायरस की वैक्‍सीन की उम्‍मीदों से आया उछाल

नई दिल्‍ली, एजेंसियां। मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार ने एक नई ऊंचाई को छुआ। सेंसेक्‍स और निफ्टी में जबरदस्‍त उछाल देखा गया। बीएसई के सेंसेक्‍स ने 43118.11 अंक पहुंच कर एक नया इतिहास रच दिया वहीं एनएसई का निफ्टी भी शुरुआती कारोबार के दौरान 12,598.35 के स्‍तर पर पहुंच गया। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना वायरस के वैक्‍सीन आने की उम्‍मीदों से वैश्विक आर्थिक रिकवरी की आस मजबूत हुई है। इससे एयरलाइन और होटल के शेयरों में भी तेजी देखी गई।

खबर लिखे जाते समय सेंसेक्‍स 459.10 अंकों के उछाल के साथ 43,056.53 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, एनएसई का निफ्टी भी 126.85 अंकों की बढ़त के साथ 12,587.90 पर कारोबार करता नजर आया। कोरोना वायरस की वैक्‍सीन की खबर को लेकर Pfizer Ltd के शेयरों में कारोबार के दौरान 19.8 फीसद तक की बढ़त दर्ज की गई। हालांकि, खबर लिखे जाते समय एनएसई पर Pfizer Ltd के शेयर 7.20 फीसद की तेजी के साथ 354.70 के स्‍तर पर कारोबार कर रहे थे।

रॉयटर्स की रिपोर्ट में एसक्‍वायर कैपिटल इन्‍वेस्‍टमेंट एडवाजर्स के सीईओ सम्राट दासगुप्‍ता के हवाले से कहा गया है कि वैक्‍सीन की खबर बाजारों और निवेशकों के लिए बड़ी राहत की बात है। उन्‍हें उम्‍मीद है कि इकोनॉमिक रिकवरी जल्‍द ही शुरू होगी। उन्‍होंने कहा है कि अगला छह महीना महत्‍वपूर्ण होगा क्‍योंकि हम वैक्‍सीन को लेकर अहम बदलाव देखेंगे।

निफ्टी 50 में शामिल जिन कंपनियों में सबसे अधिक तेजी दिखी उनमें बजाज फाइनेंस (7.03 फीसद), इंडसइंड बैंक (5.47 फीसद), बजाज फिनसर्व (5.44 फीसद), एसबीआई (4.67 फीसद) और एल एंड टी (4.46 फीसद) शामिल हैं। वहीं, टेक महिंद्र, सिप्‍ला, इन्‍फोसिस, एचसीएल टेक्‍नोलॉजी और नेस्‍ले इंडिया के शेयरों में गिरावट देखने को मिली।

The Gulf Indians

Recent Posts

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के लिए मतगणना शुरू, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के सभी चार पदों के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) चुनाव का मतदान शुक्रवार को संपन्न हुआ। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव…

2 years ago

बाजार की विश्वसनीयता को बढ़ावा देना नए ऑफ-प्लान रियल एस्टेट कानून के प्रमुख लाभों में से एक है

मंगलवार को सऊदी मंत्रिपरिषद द्वारा अनुमोदित ऑफ-प्लान रियल एस्टेट परियोजनाओं को बेचने और पट्टे पर…

2 years ago

Crown Prince: सऊदी अरब 21वीं सदी की सबसे बड़ी सफलता की कहानी है

क्राउन प्रिंस और प्रधान मंत्री मोहम्मद बिन सलमान ने कहा कि सऊदी अरब 21वीं सदी…

2 years ago

This website uses cookies.