Sports

आईपीएल इतिहास में पहली बार चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2020 में प्ले ऑफ रेंस से बाहर हुआ

IPL 2020: राजस्थान (Rajasthan Royals) के इस जीत के साथ ही चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) प्लेऑफ की रेस से ऑफिशियली बाहर हो गई है. राजस्थान की टीम प्वाइंट्स टेबल में अब 10 अंक के साथ 7वें नंबर पर आ गई है. राजस्थान की जीत ने अब प्लेऑफ की रेस काफी मजेदार कर दी है. सहवाग ने भी इस मजेदार समीकरण पर ट्वीट किया है. आईपीएल के इतिहास में पहली बार है जब चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल के प्लेऑफ से बाहर हुई है. धोनी की वाइफ साक्षी ने भी ट्वीट कर अपना रिएक्शन दिया है. बात दें कि आईपीएल में सीएसके ने 11 सीजन खेले हैं जिसमें 10 सीजन में प्लेऑफ में पहुंची थी और 8 फाइनल भी खेलने में सफल रही. आईपीएल के इतिहास में चेन्नई 3 दफा आईपीएल का खिताब जीतने में भी सफल रही थी. इस सीजन में सीएसके ने अबतक 12 मैच खेले हैं जिसमें 8 में हार और 4 में जीत हासिल करने में सफल रही है. अभी टूर्नामेंट में सीएसके को केकेआर और किंग्स इलेवन पंजाब से मैच खेलने हैं. चेन्नई की टीम का कोलकाता के साथ 29 अक्टूबर होगा मुकाबला तो वहीं पंजाब की टीम के साथ 1 नंवबर को मुकाबला होगा.

 

चेन्नई सुपरकिंग्स का सफर बेहद ही शानदार रहा था, सीएसके ने टूर्नामेंट के पहले मैच में मुंबई इंडियंस को पटखनी देकार टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया था, लेकिन इसके बाद टीम के खिलाड़ियों का परफॉर्मेंस मैच दर मैच खराब होता रहा, जिसके कारण सीएसके टीम इस आईपीएल में प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई है.

आईपीएल 2020 (IPL 2020) में सीएसके की टीम अबतक मुंबई इंडियंस, किंग्स इलेवन पंजाब, सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच जीतने में सफल रही है. अभी सीएसके को 2 मैच और खेलने हैं.

The Gulf Indians

Recent Posts

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के लिए मतगणना शुरू, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के सभी चार पदों के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) चुनाव का मतदान शुक्रवार को संपन्न हुआ। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव…

8 months ago

बाजार की विश्वसनीयता को बढ़ावा देना नए ऑफ-प्लान रियल एस्टेट कानून के प्रमुख लाभों में से एक है

मंगलवार को सऊदी मंत्रिपरिषद द्वारा अनुमोदित ऑफ-प्लान रियल एस्टेट परियोजनाओं को बेचने और पट्टे पर…

8 months ago

Crown Prince: सऊदी अरब 21वीं सदी की सबसे बड़ी सफलता की कहानी है

क्राउन प्रिंस और प्रधान मंत्री मोहम्मद बिन सलमान ने कहा कि सऊदी अरब 21वीं सदी…

8 months ago

This website uses cookies.