Breaking News

इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन को लेकर तैयारियों का सिलसिला जारी, इंदौर सजधज कर बेहद ही प्यारा नजर आ रहा

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन को लेकर तैयारियों का सिलसिला जारी है, जहां अब इंदौर सजधज कर बेहद ही प्यारा नजर आ रहा है।

प्रवासी भारतीय सम्मेलन के साथ ही शहर में एक ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का भी आयोजन होना है, जहां प्रवासी भारतीय सम्मेलन 8,9 और 10 जनवरी को होगा तो वहीं ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन 11 और 12 जनवरी को किया जाएगा।

इन दोनों ही आयोजनों में देश और विदेश की नामी हस्तियां शामिल होंगी, जिसमें राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने की भी संभावना है। वहीं अब दोनों ही आयोजनों को लेकर तैयारियों का सिलसिला जारी है, जहां शहर को सजा संवार कर तैयार किया जा रहा है।

प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आने वाले मेहमानों को शहर साफ-स्वच्छ और सुंदर दिख सके इसे लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, जहां शहर में स्थित सभी चौक चौराहों को सजाया और संवारा जा रहा है। साथ ही शहर के धार्मिक स्थलों और पर्यटन स्थलों पर भी विशेष सजावट की जा रही है। इसी के साथ-साथ शहर में सार्वजनिक स्थानों पर रंग बिरंगी चित्रकारी की जा रही है तो वहीं शहर के उन बाजारों को व्यवस्थित किया जा रहा है, जिन बाजारों में प्रवासी मेहमानों के जाने की संभावना है। साथ ही शहर के 56 बाजार और सराफा बाजार जैसे खानपान के व्यंजनों के लिए मशहूर स्थानों को साफ स्वच्छ बना कर तैयार किया जा रहा है।

लगातार जारी है तैयारियों का सिलसिला

प्रवासी भारतीय सम्मेलन को लेकर प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में लगातार तैयारियों का सिलसिला जारी है, जहां शहर को सजाने संवारने के साथ ही अलग-अलग तरह के कार्यों को किया जा रहा है। शहर में कई तरह के विकास कार्य किए जा रहे हैं, तो वहीं शहर में अलग-अलग कार्यों को सम्मेलन के हिसाब से किया जा रहा है। सम्मेलन के दौरान इंदौर शहर स्वच्छ दिखने के साथ-साथ सुंदर भी दिख सके, इसे लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के अंतर्गत निगम आयुक्त समेत तमाम अधिकारी समय-समय पर शहर का निरीक्षण कर रहे हैं और अधिकारियों को दिशा-निर्देश प्रदान कर रहे हैं।

इंदौर पर टिकी है सभी की नजर

इंदौर को मध्य प्रदेश के औद्योगिक लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। यही कारण है कि, इंदौर मध्य प्रदेश की औद्योगिक राजधानी भी कहलाती है। वहीं अब एक बार फिर इंदौर में दो बड़े आयोजनों का होना प्रदेश के लिए गौरव की बात है, तो वहीं दोनों ही आयोजनों में देश और विदेश के कई नामी हस्तियां शामिल होंगी। इन्वेस्टर समिट में लगभग 2000 लोगों के आने की संभावना है, तो वहीं प्रवासी भारतीय सम्मेलन में 3000 लोगों के आने की उम्मीद जताई जा रही है। कुलमिलाकर देखा जाए तो इंदौर में एक बार फिर बड़े कार्यक्रम होने जा रहे हैं। नए साल यानी 2023 के पहले ही माह में इंदौर एक बार फिर बड़े आयोजनों का साक्षी बनेगा, जहां प्रवासी भारतीय सम्मेलन का आयोजन किया जाना है।

 

 

The Gulf Indians

Recent Posts

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के लिए मतगणना शुरू, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के सभी चार पदों के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) चुनाव का मतदान शुक्रवार को संपन्न हुआ। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव…

8 months ago

बाजार की विश्वसनीयता को बढ़ावा देना नए ऑफ-प्लान रियल एस्टेट कानून के प्रमुख लाभों में से एक है

मंगलवार को सऊदी मंत्रिपरिषद द्वारा अनुमोदित ऑफ-प्लान रियल एस्टेट परियोजनाओं को बेचने और पट्टे पर…

8 months ago

Crown Prince: सऊदी अरब 21वीं सदी की सबसे बड़ी सफलता की कहानी है

क्राउन प्रिंस और प्रधान मंत्री मोहम्मद बिन सलमान ने कहा कि सऊदी अरब 21वीं सदी…

8 months ago

This website uses cookies.