WordPress database error: [The table 'wp_post_views' is full]
INSERT INTO wp_post_views (id, type, period, count) VALUES (30409, 0, '20240508', 1) ON DUPLICATE KEY UPDATE count = count + 1

उत्तराखंड में ओपिनियन पोल में बन रही गठबंधन की सरकार, बीजेपी कांग्रेस की कड़ी टक्कर - The gulfindians - Hindi
Breaking News

उत्तराखंड में ओपिनियन पोल में बन रही गठबंधन की सरकार, बीजेपी कांग्रेस की कड़ी टक्कर

उत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. पोल ऑफ पोल्स के मुताबिक, इस चुनाव में बीजेपी-कांग्रेस में कड़ी टक्कर हो सकती है।

 

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Election 2022) को लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी हुई है। सत्तारूढ़ बीजेपी (BJP) हो या मुख्य विपक्षी कांग्रेस (Congress), जोर शोर से प्रचार में जुटी है। आम आदमी पार्टी (AAP) भी इस चुनाव में धुआंधार अभियान चला रही है। इस बीच एबीपी न्यूज़ पोल ऑफ पोल्स लेकर आया है. इस सर्वे में सात एजेंसियों का आंकड़े हैं।

ज्यादातर सर्वे में बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर देखी जा रही है। पोल ऑफ पोल्स के मुताबिक, बीजेपी को 36 से 40 सीटें मिल सकती हैं। वहीं कांग्रेस को 26 से 30 सीटें मिल सकती है. वहीं आप को एक से 3 सीटों से संतोष करना पड़ सकती है। अन्य के खाते में एक सीट जा सकती है।

सी वोटर के मुताबिक, बीजेपी को 31 से 37, कांग्रेस को 30 से 36, आप को 2 से चार और अन्य को 0 से एक सीट मिल सकती है। वहीं Times now- VETO और India Ahead-ETG के सर्वे को देखें तो बीजेपी आसानी से लगातार दूसरी बार सरकार बना सकती है। Times now- VETO के मुताबिक, बीजेपी को 44 से 50 मिल सकती हैं। कांग्रेस को 12 से 15, और आप को पांच से आठ सीटों से संतोष करना पड़ सकता है।

जबकि DB Live के सर्वे में कहा गया है कि 40 से 42 सीटों के साथ कांग्रेस सरकार बना सकती है। वहीं बीजेपी के खाते में 26 से 28 सीटें जा सकती हैं। DB Live की मानें तो आप खाता खोलने में भी असफल रह सकती है। अन्य के खाते में एक से तीन सीटें जा सकती है।

सर्वे एजेंसियां बीजेपी कांग्रेस आप अन्य
C Voter 31-37 30-36 2-4 0-1
रिपब्लिक-P MARQ 36-42 25-31 0-2 0-0
Zee-डिजाइन बॉक्स्ड 31-35 33-37 0-2 0-1
Polstrat NewsX 36-41 25-30 2-4 0-0
India Ahead-ETG 46-50 16-20 1-3 1-3
DB Live 26-28 40-42 0-0 1-3
Times now- VETO 44-50 12-15 5-8 0-2
Poll of Polls 36-40 26-30 1-3 0-1

उत्तराखंड में विधानसभा की 70 सीटें हैं और किसी भी दल को सरकार बनाने के लिए 36 सीटों की जरूरत होती है।राज्य में 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और चुनाव नतीजों की घोषणा 10 मार्च को होगी। चुनाव में बीजेपी पुष्कर सिंह धामी तो वहीं कांग्रेस हरीश रावत के चेहरे पर चुनाव लड़ रही है। वहीं आप ने अजय कोठियाल को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है।

2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 70 में से 56 सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं कांग्रेस 11 सीटों पर सिमट गई थी। वहीं दो सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार को जीत मिली थी।

The Gulf Indians

Recent Posts

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के लिए मतगणना शुरू, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के सभी चार पदों के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) चुनाव का मतदान शुक्रवार को संपन्न हुआ। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव…

8 months ago

बाजार की विश्वसनीयता को बढ़ावा देना नए ऑफ-प्लान रियल एस्टेट कानून के प्रमुख लाभों में से एक है

मंगलवार को सऊदी मंत्रिपरिषद द्वारा अनुमोदित ऑफ-प्लान रियल एस्टेट परियोजनाओं को बेचने और पट्टे पर…

8 months ago

Crown Prince: सऊदी अरब 21वीं सदी की सबसे बड़ी सफलता की कहानी है

क्राउन प्रिंस और प्रधान मंत्री मोहम्मद बिन सलमान ने कहा कि सऊदी अरब 21वीं सदी…

8 months ago

This website uses cookies.