Breaking News

ओमीक्रॉन लहर बढ़ी दिल्ली में ओमीक्रॉन के 4 नए केस मिले , अबतक 11 राज्यों में सामने आए ओमीक्रॉन वैरिंयट

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि आज सुबह ही एयरपोर्ट से 8 और सस्पेक्ट आए हैं। एयरपोर्ट से आने वालों में काफी लोग पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. LNJP में 40 बेड्स का डेडिकेटेड ओमिक्रॉन वार्ड था, लेकिन संख्या बढ़ने के बाद अब यहां बेड्स की संख्या 100 कर दी गई है।

दिल्ली में लगातार ओमीक्रॉन (Omicron in Delhi) वैरिएंट के केस बढ़ रहे हैं। दिल्ली में गुरुवार को ओमीक्रॉन के 4 नए मरीजों (4 New Cases) की पुष्टि हुई है। इसी के साथ राजधानी में अब ओमीक्रॉन के कुल केस 10 हो चुके हैं। इस पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) ने बताया कि दिल्ली में ओमिक्रॉन के पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 10 है।

उन्होंने कहा कि इनमें से एक मरीज को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है, अभी LNJP में कुल 9 ओमिक्रॉन पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं. कोई भी सिवियर नहीं है। एलएनजेपी में ओमीक्रॉन से जुड़े कुल 40 मरीज अभी भर्ती हैं, जिनमें से 38 पॉजिटिव हैं और 2 सस्पेक्ट है. जैन आगे कहा कि आज सुबह ही एयरपोर्ट से 8 और सस्पेक्ट आए हैं. एयरपोर्ट से आने वालों में काफी लोग पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। LNJP में 40 बेड्स का डेडिकेटेड ओमिक्रॉन वार्ड था, लेकिन संख्या बढ़ने के बाद अब यहां बेड्स की संख्या 100 कर दी गई है।

दिल्ली में ओमीक्रॉन की दस्तक

इससे पहले दिल्ली में मंगलवार को ओमीक्रॉन के 4 नए मामले सामने आए थे। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को बताया था कि ओमीक्रॉन के सारे मामले विदेश से आए लोगों में पाए गए हैं, सभी मामले स्टेबल हैं। स्थिति नियंत्रण में है. जैन ने कहा था कि अभी तक ओमिक्रॉन कंट्रोल में है. यह फैलता है, तो सरकार फिर उसे देखेगी। कम्युनिटी से कोई केस नहीं आया है अभी तक, सभी केस एयरपोर्ट से आए हैं. जो भी विदेश से आ रहा है, हम सबका टेस्ट कर रहे हैं। अभी तक जो देखने में आया है, कोई भी सीरियस नहीं है. सभी नॉर्मल हैं। हमारी तैयारी बिल्कुल पूरी है, चाहे कोई भी वैरिएंट हो, हम सभी को कोरोना नियमों का पालन करना है।

वहीं  शनिवार 11 दिसंबर को दिल्ली में ओमीक्रॉन का दूसरा मामला सामने आया था. जानकारी के अनुसार जिम्बाब्वे से आए यात्री की जिनोम सिक्वेंसिंग रिपोर्ट ओमिक्रॉन पॉजिटिव आई थी। मरीज़ को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी थी। ओमीक्रॉन पॉजिटिव इस मरीज की ट्रेवर्ल हिस्ट्री में साउथ अफ्रीका भी शामिल है।

सरदार पटेल अस्पताल में डिजिटल x-ray मशीन

सत्येंद्र जैन ने बताया कि सरदार पटेल हॉस्पिटल पटेल नगर में आज डिजिटल x-ray मशीन का इनॉग्रेशन हुआ है. 300 MA की यह लेटेस्ट एडवांस टेक्नोलॉजी की मशीन है। पहले यहां एनालॉग मशीन थी अब डिजिटल आ गई है. 1 घंटे में कम से कम 50 और 6 घंटे में 200 से 300 मरीजों का एक्सरे किया जा सकता है।

The Gulf Indians

Recent Posts

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के लिए मतगणना शुरू, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के सभी चार पदों के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) चुनाव का मतदान शुक्रवार को संपन्न हुआ। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव…

7 months ago

बाजार की विश्वसनीयता को बढ़ावा देना नए ऑफ-प्लान रियल एस्टेट कानून के प्रमुख लाभों में से एक है

मंगलवार को सऊदी मंत्रिपरिषद द्वारा अनुमोदित ऑफ-प्लान रियल एस्टेट परियोजनाओं को बेचने और पट्टे पर…

7 months ago

Crown Prince: सऊदी अरब 21वीं सदी की सबसे बड़ी सफलता की कहानी है

क्राउन प्रिंस और प्रधान मंत्री मोहम्मद बिन सलमान ने कहा कि सऊदी अरब 21वीं सदी…

7 months ago

This website uses cookies.