English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-04-20 100242

दिल्ली में जहांगीरपुरी में शोभायात्रा पर हिंसा के बाद यहां अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाने के फैसले ने राजनीतिक घमासान खड़ा कर दिया है।

एक तरफ जहां दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस पर चुप्पी साधे हुए हैं तो दूसरी तरफ उनकी पार्टी के विधायक और वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अमानतुल्लाह खान ने कहा है कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर जिस तरह यहां घर गिराए जा रहे हैं, इससे पूरे देश का माहौल खराब होगा।

 

अमानतुल्लाह ने एक वीडियो जारी करके कहा, ”अमित शाह और भाजपा दिल्ली के शांति पूर्वक माहौल को रमजान के महीने में खराब करना चाहती है, MCD का इस्तेमाल कर अब जहांगीरपुरी में अतिक्रमण के नाम पर बुलडोजर चलाने और एक खास समुदाय को प्रताड़ित करने का नया फरमान जारी कर दिया गया इससे पूरे देश का माहोल खराब होगा।”

Also read:  पीएम मोदी ने योग दिवस की दी बाधाई, कहा- ‘मैं ‘योगा फॉर ह्यूमेनिटी’ थीम के जरिए योग को मानवता तक पहुंचाने के लिए संयुक्त राष्ट्र, देशों का हृदय से धन्यवाद करता हूं

वीडियो में अमानतुल्लाह खान कहते हैं, ”आज जानकारी मिली है कि अमित शाह जी और बीजेपी दिल्ली का माहौल खराब करना चाहते हैं। वे एमसीडी के जरिए जहांगीरपुरी में जहां दो दिन पहले दंगा हुआ, वहां पर वह अतिक्रमण हटाने के नाम पर लोगों के मकान गिराना चाहते हैं। रमजान का महीना है और पूरे हिन्दुस्तान का इस वक्त माहौल बिगाड़ा गया और ज्यादा बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है।”

Also read:  आखिर किसे मिलेगा भूपेंद्र सिंह चौधरी का मंत्रालय, भूपेंद्र के विभाग के दावेदार बने केशव?

आप नेता ने आगे कहा, ”मैं जानना चाहता हूं कि क्यों आप पूरे मुल्क को फसाद की आग में तब्दील करना चाहते हो। यदि आप अतिक्रमण हटाना चाहते हो, यदि यह लीगल है तो बाद में भी कर सकते थे। ऐसी क्या मजबूरी है कि जहां पर कल परसो शोभायात्रा के दौरान फसाद हुआ, दंगा हुआ, गिरफ्तारी चल रही है। फसाद की आग ठंडी भी नहीं हुई, वहां आप अतिक्रमण ने नाम पर लोगों के घर गिराने का काम कर रहे हो, जैसा आपने यूपी और एमपी में किया। यह ठीक नहीं है। इससे माहौल खराब होगा। मैं अपील करना चाहता हूं अमित शाह जी से और भाजपा के नेताओं से कि इस तरह की कार्रवाई से बाज आएं और पूरे हिन्दुस्तान खासकर दिल्ली का माहौल बिगाड़ने की कोशिश ना करें।”

Also read:  'मेट्रो मैन' ई श्रीधरन शामिल होंगे भाजपा में,21 फरवरी को लेंगे पार्टी की सदस्यता