कांग्रेस पार्टी के नेता गुलाम नबी आजाद ने पार्टी के अपने वरिष्ठ सहयोगी कर्ण सिंह से मुलाकात की है। शुक्रवार दोपहर को गुलाम नबी आजाद दिल्ली स्थित कर्ण सिंह के घर पहुंचे और उनके साथ बैठक की, जिसके बाद वो वापस लौट आए।
कर्ण सिंह के घर से लौटते हुए जब मीडिया ने आजाद से इस मुलाकात की वजह जाननी चाही तो उन्होंने कहा कि मैं यहां कर्ण सिंह को होली की शुभकामनाएं देने आया था। मैंने उनसे मिलकर उनको होली की मुबारकबाद दी है। इसे ज्यादा कुछ ना समझा जाए।
बीते कुछ समय से मुख्य नेता गुलाम नबी आजाद, कपिल सिब्बल, मनीष तिवारी समेत कांग्रेस के कई सीनियर नेता (जी-23 ग्रुप) नेता पार्टी आलाकमान खासतौस से गांधी परिवार से असंतुष्ट हैं। हाल के दिनों में जी-23 नेताओं ने कुछ बैठकें की हैं। ऐसे में आजाद के कर्ण सिंह से मिलने जाने के बाद कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि अभी तो आजाद ने साफ किया है कि वो सिर्फ होली मिलने गए थे।
बता दें कि गुलाम नबी आजाद और कर्ण सिंह दोनों ही जम्मू कश्मीर से हैं और कांग्रेस के सबसे सीनियर नेताओं में से हैं। इस साल जब गुलाम नबी आजाद को पद्म भूषण सम्मान मिलने पर कांग्रेस के कई नेताओं ने इस पर एतराज का इजहार किया था तो कर्ण सिंह खुलकर आजाद के समर्थन में आए थे। कर्ण सिंह ने आजाद के पुरस्कार स्वीकार करने का समर्थन करते हुए उनके फैसले की सराहना की थी और उनको बधाई दी थी।
दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) चुनाव का मतदान शुक्रवार को संपन्न हुआ। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव…
आखिरकार वो घड़ी आ ही गई जिसका परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के फैंस बेसब्री…
देश के बैंकों में 35 हजार करोड़ रुपये ऐसे पड़े हैं, जिन पर किसी ने…
आमिर खान की फिल्म '3 इडियट्स' में लाइब्रेरियन 'दुबे जी' का किरदार निभाने वाले अखिल…
मंगलवार को सऊदी मंत्रिपरिषद द्वारा अनुमोदित ऑफ-प्लान रियल एस्टेट परियोजनाओं को बेचने और पट्टे पर…
क्राउन प्रिंस और प्रधान मंत्री मोहम्मद बिन सलमान ने कहा कि सऊदी अरब 21वीं सदी…
This website uses cookies.