Breaking News

केरल में दो महिलाओं का अपहरण कर दी बलि, मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया

एक स्थानीय अदालत ने बुधवार को केरल के पथानामथिट्टा जिले में दो महिलाओं की कथित तौर पर ‘मानव बलि’ के तहत हत्या करने के आरोपी तीन लोगों को दो सप्ताह की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।’

 

क्षिण भारत के पथानामथिट्टा जिले में एक दिल दहलाने की खबर सामने आई हैं, पथानामथिट्टा में अपहरण किए गए दो महिलाओं के शव क्षत -विक्षत शव मिले हैं। जिसके बाद पुलिस प्रशासन से लेकर आम आदमी भी दहल गया हैं।

बताया जा रहा हैं कि आरोपियों ने धनवान बनने के लिए दोस्ती कर पहले महिलाओं का अपहरण किया, इसके बाद उनके साथ क्रूरता के साथ अंधविश्ववास में बलि दे दी। केरल पुलिस को शक हैंं कि आरोपियों ने बलि देने के बाद महिलाओं का शव पकाकर खाया। पुलिस ने मौके से कई ऐसी वस्तुए बरामद की जिनसे पुलिस का शक पुख्ता हो गया हैं।

क्रूरता पूर्ण मामले में क्या बोली केरल पुलिस

केरल पुलिस ने बताया हैं कि उन्हेंं इस मामले में सर्वप्रथम रूप से जांच में मानव बलि की आशंका दिख रही हैं , पुलिस ने तत्परता के साथ कार्रवाई कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया हैं, जिन्हें आज एनार्कुलम की जिला अदालत में पेश किया गया हैं। कोर्ट ने आरोपियों को 26 अक्तूबर तक रिमांड के लिए पुलिस को सौंप दिया हैं। तीन आरोपियों में एजेंट मोहम्मद शफी व भगवंत सिंह तथा उसकी पत्नी लाली शामिल है।

आपको बता दे की इस मामले मे मुख्य आरोपी तांत्रिक शफी बताया जा रहा हैं, प्रकरण के शुरूआती दौर में शफी पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी थी , लेकिन वैज्ञानिक आधार पर पुलिस घटना स्थल तक पहुंच ही गई थी। आरोपियों ने शवों को करीब नृंशस्ता के साथ 56 टुकड़ो मे काटकर दफना दिया था , पुलिस ने इस मामले को अंधविश्वास से जोड़कर जांच कर रही हैं, शुरूआती जांच से पुलिस को यह प्रतीत हो रहा हैं कि बलि देने के लिए ही दोनों महिलाओं का अपहरण किया गया था। मृतकों की पहचान कदवंथरा निवासी पद्मम (52) और कालड़ी निवासी रोसिली (50) के रूप में हुई है। दोनों 26 सितंबर से लापता थीं।

तांत्रिक शफी मुख्य आरोपी, लालच देकर महिलाओं को ले गया था घर

अंधविश्वास की धारणा के चलते आरोपी दंपित ने तांत्रिक शफी के कहने पर ही तांत्रिक आड़म्बर कर पैसा व दुनिया में चमकने के लिए इस क्रूरता पूर्ण वारदात की हैं। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार तांत्रिक शफी ही महिलाओं को लालच देकर घर पर ले गया था, जंहा उनकी नृशंस्ता के साथ उनकी बलि देकर दफना दिया।

आरोपी दंपति ने कबूला बलि देकर खाया मानव मांस

पुलिस पूछताछ में सामने आया की उन्होनें महिला की बलि देकर उनका मांस भी पकाकर खाया हैं, पुलिस की जांच के दौरान अपहरण महिला के फोन को पुलिस ने एजेंट मोहम्मद शफी के पास से पाया था, जिसके बाद उनसे पूछताछ की गयी, कड़ी पूछताछ करने के बाद ही अपहरण कर मानव बलि देने का मामला पुलिस के सामने आया।

The Gulf Indians

Recent Posts

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के लिए मतगणना शुरू, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के सभी चार पदों के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) चुनाव का मतदान शुक्रवार को संपन्न हुआ। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव…

2 years ago

बाजार की विश्वसनीयता को बढ़ावा देना नए ऑफ-प्लान रियल एस्टेट कानून के प्रमुख लाभों में से एक है

मंगलवार को सऊदी मंत्रिपरिषद द्वारा अनुमोदित ऑफ-प्लान रियल एस्टेट परियोजनाओं को बेचने और पट्टे पर…

2 years ago

Crown Prince: सऊदी अरब 21वीं सदी की सबसे बड़ी सफलता की कहानी है

क्राउन प्रिंस और प्रधान मंत्री मोहम्मद बिन सलमान ने कहा कि सऊदी अरब 21वीं सदी…

2 years ago

This website uses cookies.