India

केविन पीटरसन का पेन कार्ड खोया, भारत से मांगी मदद

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) मंगलवार को उस वक्त मुसीबत में फंस गए जब उनका पैन कार्ड खो गया। मुसीबत में फंसे केविन पीटरसन (Kevin Pietersen Pan Card) ने मदद के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया।

पीटरसन ने ट्वीट कर फैंस से मदद मांगी। उन्होंने ट्वीट करते हुए अपने पैन कार्ड खोने की जानकारी दी और उन्होंने पीएम मोदी को भी अपने ट्वीट में टैग कर दिया. बता दें केविन पीटरसन का भारत से गहरा रिश्ता है. वो अकसर भारत में कमेंट्री के लिए आते रहते हैं। आईपीएल हो या भारत की घरेलू सीरीज पीटरसन अकसर कमेंट्री करते दिखाई देते हैं। हाल ही में पीएम मोदी (PM Modi) ने गणतंत्र दिवस पर उन्हें संदेश भेजा था।

केविन पीटरसन ने हिंदी में ट्वीट करते हुए लिखा, ‘भारत कृपया मदद करें। मैंने अपना पैन कार्ड खो दिया है और सोम यात्रा कर रहा हूं लेकिन काम के लिए भौतिक कार्ड की जरूरत है। क्या कोई कृपया मुझे किसी ऐसे व्यक्ति के पास भेज सकता है जिससे मैं अपनी सहायता के लिए यथाशीघ्र संपर्क कर सकूं?

 

पीटरसन की मदद के लिए आगे आया आयकर विभाग

बता दें केविन पीटरसन के ट्वीट के बाद इनकम टैक्स विभाग की ओर से उन्हें जवाब मिला। इनकम टैक्स ने जवाब में लिखा, ‘अगर आपके पास पैन कार्ड की डिटेल्स हैं तो आप इन जगहों पर अप्लाई कर फिजिकल पैन कार्ड पा सकते हैं।’

 

इनकम टैक्स ने अपने दूसरे जवाब में लिखा, ‘अगर आपको पैन कार्ड डिटेल्स याद नहीं और फिसिकल कार्ड के लिए पैन एक्सेस चाहिए तो आप adg1.systems@incometax.gov.in और jd.systems1.1@incometax.gov.in पर ईमेल करें।’

विदेशी नागरिकों का भी बनता है पैन कार्ड

बता दें अगर विदेशी नागरिक भारत में रहकर व्यापार कर रहे हैं या फिर किसी और जरिए से कमाई कर रहे हैं तो उन्हें भी पैन कार्ड बनवाना होता है। भारत में पैन कार्ड बनवाने के लिए विदेशी नागरिकों को फॉर्म 49-एए भरना होता है।

 

The Gulf Indians

Recent Posts

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के लिए मतगणना शुरू, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के सभी चार पदों के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) चुनाव का मतदान शुक्रवार को संपन्न हुआ। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव…

7 months ago

बाजार की विश्वसनीयता को बढ़ावा देना नए ऑफ-प्लान रियल एस्टेट कानून के प्रमुख लाभों में से एक है

मंगलवार को सऊदी मंत्रिपरिषद द्वारा अनुमोदित ऑफ-प्लान रियल एस्टेट परियोजनाओं को बेचने और पट्टे पर…

8 months ago

Crown Prince: सऊदी अरब 21वीं सदी की सबसे बड़ी सफलता की कहानी है

क्राउन प्रिंस और प्रधान मंत्री मोहम्मद बिन सलमान ने कहा कि सऊदी अरब 21वीं सदी…

8 months ago

This website uses cookies.