Breaking News

ढली-संजौली सुरंग के दोनों छोर मिले, इस साल 147 मीटर लंबी इस टनल जाम से निजात मिलेगी

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के दिल संजौली में बन रही ढली-संजोली टनल का ब्रेकथ्रू हो गया है। डबललेन टनल के दोनों सिरे जोड़ दिए गए है। इस साल 147 मीटर लंबी इस टनल के बनने से संजौली व ढली मे आए दिन लगने वाले जाम से निजात मिलेगी। स्मार्ट सिटी के तहत बनने वालीं इस टनल की आधारशिला 11 मार्च को रखी गयीं थीं।

 

नगर निगम शिमला के आयुक्त आशीष कोहली ने बताया कि इस टनल का काम 53 करोड़ रुपये यह लागत से बनने वाला यह प्रोजेक्ट स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शहर में बनने वाला यह सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है। उन्होंने बताया कि लगभग6 माह में ही राजधानी के संजौली और ढली के बीच बनाई जा रही ढली डबललेन सुरंग के दोनों किनारे आपस में जुड़ गए है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि इसी साल ये सुरंग वाहनों के यातायात के लिए खोल दी जायेगी।

आशीष कोहली ने बताया कि नगर निगम शिमला के अंतर्गत पड़ने वाली संजौली-ढली की मौजूदा टनल का निर्माण अंग्रेजों ने शिमला को समर कैपिटल बनाने के बाद किया था, जो आज भी ऊपरी शिमला को शिमला के साथ जोड़ने का मुख्य मार्ग है। नयी टनल के बनने से ऊपरी शिमला के लिए लगने वाले जाम से निज़ात मिलेगी।

अपर शिमला के लिए गेटवे

दरअसल, संजौली में अंग्रेजों के जमाने में एक टनल बनाई गई थी। इससे वाहनों की आवाजाही होती है। क्योंकि यह सिंगल लेन टनल है, इसलिए यहां पर एकतरफा ही वाहनों की आवाजाही होती है। ऐसे में इस पर मार्ग पर संजौली चौक से लेकर ढली तक जाम लगा रहता है। अपर शिमला की बड़ी आबादी संजौली में रहती है। इस वजह से भी यहां गाड़ियों की आवाजाही ज्यादा रहती है। साथ ही शिमला शहर में संजौली उपनगर है। यहीं से शिमला के ऊपरी इलाकों के लिए गेटवे होकर जाता है।

The Gulf Indians

Recent Posts

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के लिए मतगणना शुरू, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के सभी चार पदों के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) चुनाव का मतदान शुक्रवार को संपन्न हुआ। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव…

7 months ago

बाजार की विश्वसनीयता को बढ़ावा देना नए ऑफ-प्लान रियल एस्टेट कानून के प्रमुख लाभों में से एक है

मंगलवार को सऊदी मंत्रिपरिषद द्वारा अनुमोदित ऑफ-प्लान रियल एस्टेट परियोजनाओं को बेचने और पट्टे पर…

8 months ago

Crown Prince: सऊदी अरब 21वीं सदी की सबसे बड़ी सफलता की कहानी है

क्राउन प्रिंस और प्रधान मंत्री मोहम्मद बिन सलमान ने कहा कि सऊदी अरब 21वीं सदी…

8 months ago

This website uses cookies.