Breaking News

देश में बड़ा कोरोना का कहर, 24 घंटे में मिले 2 हजार से ज्यादा नए केस

देश में कोरोना वायरस (Corona Cases in India) के मामले तेजी से बढ़े हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के मामलों में बड़ा उछाल देखने को मिला है।

 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना संक्रमण के 2,067 नए मामले सामने आए हैं। कल यानी मंगलवार के मुकाबले आज 820 ज्यादा मामले सामने आए हैं। बता दें कि देशभर में कोरोना के कल 1,247 नए मामले सामने आए थे। जबकि सिर्फ एक व्यक्ति की मौत हुई थी।

40 लोगों की मौत, 1,547 लोग डिस्चार्जस्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में 40 मरीजों की मौत भी हुई है। देश में कोरोना से अब तक 5,22,006 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, इस दौरान 1,547 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। अब तक कुल 4,25,13,248 लोग रिकवर हो चुके हैं। इसके साथ ही एक्टिव केस अब 12,340 हो गए हैं। देश में कोरोना के अब तक 4,30,47,594 मामले सामने आ चुके हैं।

केंद्र सरकार की राज्यों को चिट्ठी

उधर, कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र सरकार ने राज्यों को चिट्ठी लिखी है। केंद्र सरकार ने मंगलवार को दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र और मिजोरम पर कड़ी नजर रखने और जरूरत पड़ने पर एहतियाती कदम उठाने की सलाह दी है। केंद्र ने उन्हें प्राथमिक टीकाकरण और सर्तकता खुराक लगाने के साथ नए मामलों के समूहों की निगरानी करने और संक्रमण के प्रसार को रोकने के प्रयासों पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने चिट्ठी में दिल्ली और चार राज्यों को टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट, टीकाकरण और कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करने की रणनीति का पालन करने की सलाह दी। जिसमें लोगों को भीड़ में मास्क पहनने पर विशेष जोर देना भी शामिल है। भूषण ने पत्र में कहा कि यह आवश्यक है कि राज्यों को सख्त निगरानी बनाए रखनी चाहिए।

 

The Gulf Indians

Recent Posts

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के लिए मतगणना शुरू, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के सभी चार पदों के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) चुनाव का मतदान शुक्रवार को संपन्न हुआ। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव…

2 years ago

बाजार की विश्वसनीयता को बढ़ावा देना नए ऑफ-प्लान रियल एस्टेट कानून के प्रमुख लाभों में से एक है

मंगलवार को सऊदी मंत्रिपरिषद द्वारा अनुमोदित ऑफ-प्लान रियल एस्टेट परियोजनाओं को बेचने और पट्टे पर…

2 years ago

Crown Prince: सऊदी अरब 21वीं सदी की सबसे बड़ी सफलता की कहानी है

क्राउन प्रिंस और प्रधान मंत्री मोहम्मद बिन सलमान ने कहा कि सऊदी अरब 21वीं सदी…

2 years ago

This website uses cookies.