India

बेटी पर ताना कट्टा तो मां भीड़ गई बदमासों से, बदमाश ने चेन लूटने की नीयत से बच्ची पर कट्‌टा अड़ा दिया

आपने अकसर सुना होगा कि एक मां अपनी औलाद पर आंच भी नहीं आने देती है लेकिन सोमवार को एक ऐसी घटना देखने को मिली जो कि इस कहावत का जीता जागता उदाहरण बन गई।

 

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले का है जहां एक मां ने अपनी बच्ची के खातिर लुटेरों से भिड़ गई। अपनी दो साल की बच्ची को घुमाने निकली पुलिस जवान की पत्नी शातिर बदमाश से भिड़ गई। बदमाश ने चेन लूटने की नीयत से बच्ची पर कट्‌टा अड़ा दिया। लेकिन मां ने डरने की बजाय लुटेरे से मुकाबला कर उसे उल्टे पैर भागने पर मजबूर कर दिया। घटना गोला के मंदिर थाने के जड़ेरुआ इलाके में हुई। महिला ने मामले की शिकायत दर्ज नहीं कराई है, फिर भी पुलिस अपने स्तर से बदमाश की पहंचान में जुट गई है।

बता दें कि महाराजपुरा के बीपी सिटी इलाके में रहने वाले सचिन तोमर MP पुलिस में सिपाही हैं। वह इन दिनों ग्वालियर एडिशनल एसपी मृगाखी डेका के दफ्तर में तैनात हैं। सचिन की पत्नी काजल तोमर अपनी दो साल की बेटी श्रव्या के साथ पार्क में घूमने जा रही थी। काजल के साथ इस वक्त पड़ोस में रहने वाली छात्राएं रिंकी और रिया भी शामिल थीं। काजल जब जड़ेरूआ बांध के पास से गुजर रही थीं, तभी एक बाइक पर हेलमेट पहनकर आए 2 लोग सामने रुक गए। एक युवक बाइक से नीचे उतरा और दूसरा बाइक टर्न कर वहीं खड़ा हो गया।

काजल के मुताबिक एक युवक उसके पास आया और कट्टा निकालकर धमकाते हुए कहने लगा कि सोने की चेन उतारकर मेरे हवाले कर दो और इतना कहते हुए युवक ने काजल की बेटी पर कट्‌टा अड़ा दिया। बदमाश ने बेटी पर कट्टा तान दिया, तो काजल ने अपने गले से चेन उतारकर फेंक दी। बदमाश जैसे ही काजल की चेन उठाने के लिए झुका तो युवती ने बदमाश पर पत्थरों से हमला बोला जिसके चलते आरोपी के हाथ से कट्टा नीचे गिरा पड़ा और लुटेरा कुछ कदम पीछे भागा। फिर लौटकर कट्‌टा उठा लिया।

वहीं मौके की नजाकत देखते हुए काजल के साथ ही छात्रा रिंकी और रिया ने भी बदमाशों पर पथराव शुरू कर दिया। इसी दौरान आसपास के कई लोग भी वहां जमा हो गए। भीड़ बढ़ते देख दोनों बदमाश बाइक लेकर भाग निकले। हालांकि काजल ने इस मामले में किसी तरह की FIR दर्ज नहीं कराई है। लेकिन इस घटना के बाद लोग काजल के साहस को सलाम कर रहे हैं।

The Gulf Indians

Recent Posts

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के लिए मतगणना शुरू, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के सभी चार पदों के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) चुनाव का मतदान शुक्रवार को संपन्न हुआ। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव…

7 months ago

बाजार की विश्वसनीयता को बढ़ावा देना नए ऑफ-प्लान रियल एस्टेट कानून के प्रमुख लाभों में से एक है

मंगलवार को सऊदी मंत्रिपरिषद द्वारा अनुमोदित ऑफ-प्लान रियल एस्टेट परियोजनाओं को बेचने और पट्टे पर…

7 months ago

Crown Prince: सऊदी अरब 21वीं सदी की सबसे बड़ी सफलता की कहानी है

क्राउन प्रिंस और प्रधान मंत्री मोहम्मद बिन सलमान ने कहा कि सऊदी अरब 21वीं सदी…

7 months ago

This website uses cookies.