English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-05-16 202201

आपने अकसर सुना होगा कि एक मां अपनी औलाद पर आंच भी नहीं आने देती है लेकिन सोमवार को एक ऐसी घटना देखने को मिली जो कि इस कहावत का जीता जागता उदाहरण बन गई।

 

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले का है जहां एक मां ने अपनी बच्ची के खातिर लुटेरों से भिड़ गई। अपनी दो साल की बच्ची को घुमाने निकली पुलिस जवान की पत्नी शातिर बदमाश से भिड़ गई। बदमाश ने चेन लूटने की नीयत से बच्ची पर कट्‌टा अड़ा दिया। लेकिन मां ने डरने की बजाय लुटेरे से मुकाबला कर उसे उल्टे पैर भागने पर मजबूर कर दिया। घटना गोला के मंदिर थाने के जड़ेरुआ इलाके में हुई। महिला ने मामले की शिकायत दर्ज नहीं कराई है, फिर भी पुलिस अपने स्तर से बदमाश की पहंचान में जुट गई है।

Also read:  Covid-19 Vaccine : वैक्सीनेशन प्रोग्राम को लेकर मुख्यमंत्रियों के साथ आज बैठक करेंगे PM मोदी

बता दें कि महाराजपुरा के बीपी सिटी इलाके में रहने वाले सचिन तोमर MP पुलिस में सिपाही हैं। वह इन दिनों ग्वालियर एडिशनल एसपी मृगाखी डेका के दफ्तर में तैनात हैं। सचिन की पत्नी काजल तोमर अपनी दो साल की बेटी श्रव्या के साथ पार्क में घूमने जा रही थी। काजल के साथ इस वक्त पड़ोस में रहने वाली छात्राएं रिंकी और रिया भी शामिल थीं। काजल जब जड़ेरूआ बांध के पास से गुजर रही थीं, तभी एक बाइक पर हेलमेट पहनकर आए 2 लोग सामने रुक गए। एक युवक बाइक से नीचे उतरा और दूसरा बाइक टर्न कर वहीं खड़ा हो गया।

Also read:  दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं की सूची में पीएम मोदी को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ , एक सर्वे के अनुसार उन्हें इसमें 75 पीसी रेटिंग मिली

काजल के मुताबिक एक युवक उसके पास आया और कट्टा निकालकर धमकाते हुए कहने लगा कि सोने की चेन उतारकर मेरे हवाले कर दो और इतना कहते हुए युवक ने काजल की बेटी पर कट्‌टा अड़ा दिया। बदमाश ने बेटी पर कट्टा तान दिया, तो काजल ने अपने गले से चेन उतारकर फेंक दी। बदमाश जैसे ही काजल की चेन उठाने के लिए झुका तो युवती ने बदमाश पर पत्थरों से हमला बोला जिसके चलते आरोपी के हाथ से कट्टा नीचे गिरा पड़ा और लुटेरा कुछ कदम पीछे भागा। फिर लौटकर कट्‌टा उठा लिया।

Also read:  केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट ने पूछा सवाल, अगस्त से पहले मांगा सरकार से जवाब, विचार-विमर्श के लिए दिया 3 महीने का वक्त

वहीं मौके की नजाकत देखते हुए काजल के साथ ही छात्रा रिंकी और रिया ने भी बदमाशों पर पथराव शुरू कर दिया। इसी दौरान आसपास के कई लोग भी वहां जमा हो गए। भीड़ बढ़ते देख दोनों बदमाश बाइक लेकर भाग निकले। हालांकि काजल ने इस मामले में किसी तरह की FIR दर्ज नहीं कराई है। लेकिन इस घटना के बाद लोग काजल के साहस को सलाम कर रहे हैं।