Breaking News

भूपेश बघेल को रमन सिंह की चेतावनी, कहा- एक रुपये का भी हेरफेर साबित करके दिखाएं

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने अगुस्ता हेलीकाप्टर,पनामा पेपर एवं चिटफंड मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार बताते हुए कहा हैं कि अगर वह एक भी आरोप साबित कर दें तो राजनीति से सन्यास ले लूंगा।

डा.सिंह ने आज बयान जारी कर एवं ट्वीट कर कल मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा यहां ईडी कार्यालय के सामने कांग्रेस की सभा में लगाए आरोपो का निराधार बताते हुए कहा कि जोर जोर से बोलकर उनके द्वारा हाल में आईटी के छापे से लोगो का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे है। ऐसा करने से वह कोयला,रेत एवं शराब की अवैध कमाई के पाप से बच नही सकते।

 

बघेल जिसके खिलाफ ईडी की जांच के लिए पत्र लिख रहे थे वह आज उनके सबसे करीबी हैं

उन्होने कहा कि अगुस्ता मामले में श्री बघेल एवं सिंहदेव उच्चतम न्यायालय तक गए थे,जहां उऩकी याचिका खारिज हो गई थी। जिन दो अधिकारियों के खिलाफ ईडी जांच की मांग के लिए केन्द, सरकार को चिठ्ठी लिख रहे थे वह आज उनके सबसे करीबी है। उन्होने कहा कि चिटफंड मामले में उन पर तथा उनके बेटे पर साढ़ तीन वर्ष में 40 से ज्यादा एफआईआर हो चुके है।

सोनिया व राहुल गांधी कानून से ऊपर नही हैं – रमन सिंह पूर्व सीएम छत्तीसगढ़

डा.सिंह ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में भी उनके द्वारा गलतबयानी की गई है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी कानून से ऊपर नही है। उनसे क्यों पूछताछ नही हो सकती। उन्होने धमकी भरे लहजे में कहा कि छत्तीसगढ़ में अभी आयकर की टीम आई थी,इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) की टीम आती है। भूपेश जी आप भी तैयार रहिए।

The Gulf Indians

Recent Posts

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के लिए मतगणना शुरू, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के सभी चार पदों के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) चुनाव का मतदान शुक्रवार को संपन्न हुआ। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव…

8 months ago

बाजार की विश्वसनीयता को बढ़ावा देना नए ऑफ-प्लान रियल एस्टेट कानून के प्रमुख लाभों में से एक है

मंगलवार को सऊदी मंत्रिपरिषद द्वारा अनुमोदित ऑफ-प्लान रियल एस्टेट परियोजनाओं को बेचने और पट्टे पर…

8 months ago

Crown Prince: सऊदी अरब 21वीं सदी की सबसे बड़ी सफलता की कहानी है

क्राउन प्रिंस और प्रधान मंत्री मोहम्मद बिन सलमान ने कहा कि सऊदी अरब 21वीं सदी…

8 months ago

This website uses cookies.