Breaking News

विराट के बाद अब रोहित शर्मा ही होंगे टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान, BCCI सामने रखेगी ये बड़ी शर्त, जानिए कब होगी ताजपोशी?

वनडे और टी20 के बाद अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टेस्ट टीम के भी कप्तान बनने वाले हैं, बीसीसीआई उनके नाम का ऐलान साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के बाद कर सकती है।

विराट कोहली ने जैसे ही टेस्ट कप्तानी छोड़ी सभी फैंस के मन में ये सवाल पैदा हुआ कि अब किस खिलाड़ी को टीम की कमान सौंपी जाएगी। खबरों की मानें तो बीसीसीआई ने नया टेस्ट कप्तान तय कर लिया है और साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के बाद वो इसका आधिकारिक ऐलान कर सकती है।

इनसाइड रिपोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक बेशक रोहित शर्मा नए टेस्ट कप्तान बनने वाले हैं। साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए रोहित शर्मा को उपकप्तान बनाया गया था और अब विराट के इस्तीफे के बाद वही टीम की कमान संभालेंगे।

हालांकि बीसीसीआई रोहित शर्मा को टेस्ट कप्तान बनाने से पहले उनसे एक अहम मुद्दे पर बातचीत भी करेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक सेलेक्टर्स रोहित शर्मा से वर्कलोड और फिटनेस संबंधी मुद्दों पर बातचीत करेगी। बीसीसीआई अधिकारी के मुताबिक, ‘वर्कलोड काफी ज्यादा है। रोहित शर्मा को खुद को फिट रखना होगा। मुझे लगता है सेलेक्टर्स उनसे बातचीत करेंगे और उन्हें फिटनेस पर अतिरिक्त काम करना होगा।’

बता दें रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझ रहे हैं। वो पिछले एक साल में दो बार इसके शिकार हो चुके हैं। साउथ अफ्रीका दौरे से ठीक पहले रोहित शर्मा को चोट लगी और वो टेस्ट और वनडे सीरीज से बाहर हो गए। इसीलिए रोहित शर्मा को तीनों फॉर्मेट की कप्तानी सौंपना एक बड़ा जोखिम भी माना जा सकता है।

रोहित शर्मा का डिप्टी कौन होगा इस मुद्दे पर भी बीसीसीआई अधिकारी ने बड़ी बात कही। बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, ‘उप-कप्तान ही टीम इंडिया का अगला लीडर होगा। केएल राहुल, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह सभी भविष्य के लीडर हैं। सेलेक्टरों को काफी सोच-विचार करना होगा कि टीम का नया उप-कप्तान कौन होगा?’

The Gulf Indians

Recent Posts

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के लिए मतगणना शुरू, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के सभी चार पदों के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) चुनाव का मतदान शुक्रवार को संपन्न हुआ। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव…

2 years ago

बाजार की विश्वसनीयता को बढ़ावा देना नए ऑफ-प्लान रियल एस्टेट कानून के प्रमुख लाभों में से एक है

मंगलवार को सऊदी मंत्रिपरिषद द्वारा अनुमोदित ऑफ-प्लान रियल एस्टेट परियोजनाओं को बेचने और पट्टे पर…

2 years ago

Crown Prince: सऊदी अरब 21वीं सदी की सबसे बड़ी सफलता की कहानी है

क्राउन प्रिंस और प्रधान मंत्री मोहम्मद बिन सलमान ने कहा कि सऊदी अरब 21वीं सदी…

2 years ago

This website uses cookies.