English മലയാളം

Blog

Screenshot 2022-01-17 131341

वनडे और टी20 के बाद अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टेस्ट टीम के भी कप्तान बनने वाले हैं, बीसीसीआई उनके नाम का ऐलान साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के बाद कर सकती है।

विराट कोहली ने जैसे ही टेस्ट कप्तानी छोड़ी सभी फैंस के मन में ये सवाल पैदा हुआ कि अब किस खिलाड़ी को टीम की कमान सौंपी जाएगी। खबरों की मानें तो बीसीसीआई ने नया टेस्ट कप्तान तय कर लिया है और साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के बाद वो इसका आधिकारिक ऐलान कर सकती है।

Also read:  कैसे शेख जायद ने एक फाउंटेन पेन से संयुक्त अरब अमीरात के भविष्य को उकेरा

इनसाइड रिपोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक बेशक रोहित शर्मा नए टेस्ट कप्तान बनने वाले हैं। साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए रोहित शर्मा को उपकप्तान बनाया गया था और अब विराट के इस्तीफे के बाद वही टीम की कमान संभालेंगे।

हालांकि बीसीसीआई रोहित शर्मा को टेस्ट कप्तान बनाने से पहले उनसे एक अहम मुद्दे पर बातचीत भी करेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक सेलेक्टर्स रोहित शर्मा से वर्कलोड और फिटनेस संबंधी मुद्दों पर बातचीत करेगी। बीसीसीआई अधिकारी के मुताबिक, ‘वर्कलोड काफी ज्यादा है। रोहित शर्मा को खुद को फिट रखना होगा। मुझे लगता है सेलेक्टर्स उनसे बातचीत करेंगे और उन्हें फिटनेस पर अतिरिक्त काम करना होगा।’

Also read:  दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में ताबड़तोड़ गोलीबारी, 14 लोगों की मौत, 10 घायल

बता दें रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझ रहे हैं। वो पिछले एक साल में दो बार इसके शिकार हो चुके हैं। साउथ अफ्रीका दौरे से ठीक पहले रोहित शर्मा को चोट लगी और वो टेस्ट और वनडे सीरीज से बाहर हो गए। इसीलिए रोहित शर्मा को तीनों फॉर्मेट की कप्तानी सौंपना एक बड़ा जोखिम भी माना जा सकता है।

Also read:  मणिपुर में मतदान जारी, पहले चरण में 38 विधानसभा सीटों पर 173 उम्मीदवार आजमा रहे अपनी किस्मत

रोहित शर्मा का डिप्टी कौन होगा इस मुद्दे पर भी बीसीसीआई अधिकारी ने बड़ी बात कही। बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, ‘उप-कप्तान ही टीम इंडिया का अगला लीडर होगा। केएल राहुल, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह सभी भविष्य के लीडर हैं। सेलेक्टरों को काफी सोच-विचार करना होगा कि टीम का नया उप-कप्तान कौन होगा?’