Business

शेयर बाजारों में भारी उछाल, सेंसेक्स 51 हजार के पार, निफ्टी ने भी रचा इतिहास

नई दिल्ली: 

Share Market : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी की रेपो रेट पर घोषणा के बीच शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में गजब की तेजी देखी गई है. शेयर बाजार आज उछाल के साथ खुले, जिसके कारण सेंसेक्स ने 51 हजार की नई ऊंचाई को छू लिया. तीस शेयरों वाले बीएसई का संवेदी सूचकांक आज 417 अंकों की तेजी के साथ 51,031 पर खुला और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 73 अंक चढ़कर 14,968 अंकों पर कोरोबार की शुरुआत की. निफ्टी ने भी 15,005 के साथ रिकॉर्ड बनाया.

मार्केट खुलने के बाद सुबह 9.16 पर सेंसेक्स 216.47 अंक की तेजी के साथ 50,830.76 और निफ्टी 73.30 बढ़त के साथ 14,968.95 अंक पर चल रहा था. आगे बढ़कर सेंसेक्स ने 0.64 फीसदी यानी 325 अंकों की बढ़त हासिल करते हुए 51,000 का आंकड़ा छू लिया, वहीं, निफ्टी 50 भी 15,000 के अहम पड़ाव पर पहुंच गया.

10.40 पर सेंसेक्स 0.52 फीसदी यानी 263 से ऊपर अंकों की बढ़त लेकर 50877 पर ट्रेड कर रहा था. वहीं निफ्टी लगभग 0.30 फीसदी की बढ़त लेकर 14,940 के आसपास ट्रेड कर रहा था.

बता दें कि MPC ने आज की घोषणा में रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है, जिसका मतलब है कि रेपो रेट चार फीसदी पर बरकारार रहेगा, वहीं रिवर्स रेपो रेट को 3.35 फीसदी पर बरकरार रखा है. कमिटी ने 2021-22 में जीडीपी ग्रोथ 10.5 फीसदी रहने का अनुमान जताया है. कमिटी का कहना है कि अभी फोकस ग्रोथ को पटरी पर लाने का है.

The Gulf Indians

Recent Posts

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के लिए मतगणना शुरू, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के सभी चार पदों के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) चुनाव का मतदान शुक्रवार को संपन्न हुआ। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव…

2 years ago

बाजार की विश्वसनीयता को बढ़ावा देना नए ऑफ-प्लान रियल एस्टेट कानून के प्रमुख लाभों में से एक है

मंगलवार को सऊदी मंत्रिपरिषद द्वारा अनुमोदित ऑफ-प्लान रियल एस्टेट परियोजनाओं को बेचने और पट्टे पर…

2 years ago

Crown Prince: सऊदी अरब 21वीं सदी की सबसे बड़ी सफलता की कहानी है

क्राउन प्रिंस और प्रधान मंत्री मोहम्मद बिन सलमान ने कहा कि सऊदी अरब 21वीं सदी…

2 years ago

This website uses cookies.