Sports

IPL 2020: मैच से पहले ही मुंंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स के स्कोर को लेकर की भविष्यवाणी, लोगों ने किया ट्रोल

IPL 2020 MI vs DC: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने आईपीएल 2020 (IPL 2020) के 27वे मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 5 विकेट से हराकर प्वाइंट्स चेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई. क्विटंन डीकॉक को उनके शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. मैच में मुंबई ने दिल्ली के द्वारा दिए गए लक्ष्य को 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. दिल्ली कैपिटल्स ने शिखर धवन के अर्धशतक के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट पर 162 रन बनाए थे. मैच जीतकर मुंबई इंडियंस भले ही नंबर वन पर पहुंच गई लेकिन मैच के शुरूआत में कुछ ऐसा हुआ जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हुई. मैच के आगाज से पहले मुंबई इंडियंस के ट्विटर पर से एक ट्वीट किया गया जिसमें दिल्ली के स्कोर को लेकर बातें की गई थी. मुंबई के ट्विटर हैंडल से जो ट्वीट किया गया उसमें दिल्ली कैपिटल्स के द्वारा बनाए गए स्कोर को दिखाया गया, कि आखिर में दिल्ली 20 ओवर में 5 विकेट पर 163 रन बनाएगा. हालांकि इस ट्वीट को तुरंत ही ट्विटर हैंडल से हटा दिया गया लेकिन लोेगों ने ट्वीट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.

जिसके बाद फैन्स सोशल मीडिया पर मुंबई के इस ट्वीट को लेकर बात करने लगे और साथ ही यह भी कहते दिखे कि मैच के पहले ही मुंबई को दिल्र्ली टीम के स्कोर के बारे में कैसे पता चला. सोशल मीडिया पर कई यूजर ने आईपीएल टूर्नामेंट को लेकर अपने राय पोस्ट करने शुरू कर दिए.

बता दें कि दिल्ली को हराने के बाद अब मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल प्लेऑफ में जगह बनानी आसान हो गई है. इस समय प्वाइंट्स टेबल में मुंबई पहले और दिल्ली कैपिटल्स दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. आने वाले मैचों में भी दोनों टीमें पहले और दूसरे नंबर पर बने रहने की कोशिश करेगी.

The Gulf Indians

Recent Posts

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के लिए मतगणना शुरू, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के सभी चार पदों के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) चुनाव का मतदान शुक्रवार को संपन्न हुआ। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव…

2 years ago

बाजार की विश्वसनीयता को बढ़ावा देना नए ऑफ-प्लान रियल एस्टेट कानून के प्रमुख लाभों में से एक है

मंगलवार को सऊदी मंत्रिपरिषद द्वारा अनुमोदित ऑफ-प्लान रियल एस्टेट परियोजनाओं को बेचने और पट्टे पर…

2 years ago

Crown Prince: सऊदी अरब 21वीं सदी की सबसे बड़ी सफलता की कहानी है

क्राउन प्रिंस और प्रधान मंत्री मोहम्मद बिन सलमान ने कहा कि सऊदी अरब 21वीं सदी…

2 years ago

This website uses cookies.